बिलासपुर: बिलासपुर रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार एक बार फिर 17 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. यात्री ट्रेनों के कैंसिल होने के बाद बिलासपुर से अलग-अलग जगहों पर जाने वाले यात्रियों बड़ी मुसीबत में पड़ गए हैं. पिछले 6 माह में रेलवे बोर्ड ने सैकड़ों यात्री ट्रेनों को रद्द करने और परिवर्तित मार्ग से चलने के निर्देश जारी किए है. इस निर्देश के पीछे का कारण भी बोर्ड ने इंफ्रोस्ट्रक्चर, दूसरी और तीसरी लाइन के निर्माण और कनेक्टिविटी का काम बताया है.
रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाडियां
05 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर-भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
05 से 23 मई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
06 से 24 मई 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा - बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
05 से 23 मई 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
06 से 24 मई 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
09 और 16 मई 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड- संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी
11 और 18 मई 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 संतरागाछी- नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी
11 और 18 मई 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति - संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12 और 19 मई 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
जगदलपुर में लोहे की खदान किरंदुल जाने वाली ट्रेन 6 दिनों तक रद्द, ये है वजह
रद्द होने वाली मेमू गाडियां
5 से 24 मई 2022 तक बिलासपुर से रायगढ़ रवाना होने वाली गाड़ी संख्या08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी
5 से 24 मई, 2022 तक बिलासपुर से शहडोल रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
5 से 24 मई 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
5 से 24 मई 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
5 से 23 मई 2022 को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08709 रायपुर -डोंगरगढ़- मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
6 से 24 मई, 2022 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08709 डोंगरगढ़-रायपुरमेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
5 से 24 मई, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08754 इतवारी – रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
5 से 24 मई, 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
बिजली संकट: कोयला ढुलाई में आयेगी तेजी, सरकार ने रद्द कीं 657 ट्रेनें