बिलासपुर: शहर के कुदुदण्ड क्षेत्र में होम आइसोलेट किए गए फरार युवक को सीपत थाना क्षेत्र से पकड़ लिया गया है. युवक को साइबर सेल ने मोबाइल लोकेशन के जरिए ट्रेस किया है. CMHO की लिखित शिकायत के बाद युवक पर केस दर्ज किया गया है. वहीं युवक के पकड़े जाने के बाद प्रशासन ने अब राहत की सांस ली है.
कुदुदण्ड निवासी एक युवक को प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण होने के शक में होम आइसोलेट किया था, लेकिन युवक क्वॉरेंटाइन किए जाने के 24 घण्टे के अन्दर फरार हो गया. युवक कुदुदण्ड में परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था. जाते समय घर में ताला भी लगा गया था. फरार होने की जानकारी के बाद प्रशासन और पुलिस के हाथ पैर फूल गए.
मोबाइल ट्रेस कर लगाया गया युवक का पता
इसके बाद साइबर सेल की मदद से युवक का मोबाइल ट्रेस कर लोकेशन का पता किया गया और युवक को सीपत थाना क्षेत्र से उसके ही गांव में पकड़ा गया. अब पुलिस और प्रशासन ने उसे गांव में ही होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है. इसके बाद CMHO की शिकायत पर युवक के खिलाफ सिविल लाइन थाना में लॉकडाउन तोड़ने को लेकर केस दर्ज किया गया है.
युवक पर सिविल लाइन थाना में केस दर्ज
इधर गांव में पकड़े जाने के बाद युवक ने बताया कि वह चार दिन पहले ही शहर गया था. किराए के मकान में पहुचते ही मोहल्ले वालों की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने परिवार के साथ 20 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन कर दिया.अब युवक पर सिविल लाइन थाना में लॉकडाउन के उल्लंघन और महामारी अधिनियम की धारा 188 के तहत केस दर्ज है. जिस पर कार्रवाई की जा रही है.