बिलासपुर : कोनी थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण होने का केस आया था.जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली (Bilaspur Minor kidnapping case ) है.पुलिस ने इस केस में आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया है. मामला 13 सितंबर का है.जब नाबालिग के गायब होने की जानकारी पुलिस को मिली. नाबालिग की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. प्रार्थिया के मुताबिक वो अपने घर के सभी सदस्यों के साथ काम से बाहर गए थे. इस दौरान घर पर उसकी बेटी और मां मौजूद थे. जब प्रार्थिया शाम को वापस घर आई तो घर पर बेटी नहीं थी. नाबालिग की नानी से पूछने पर पता चला कि दोपहर से ही लड़की नहीं आई है.bilaspur crime news
परिजनों से की पूछताछ : इस पर आस-पास परिजनों और रिश्तेदारों, पड़ोसियों से पता तलाश की. तब भी कोई जानकारी नहीं मिली. तब उसने शंका जाहिर करते हुए थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी नाबालिग बेटी को दिनांक 13/09/2022 के दोपहर 1.00 बजे घर के बाहर से कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर भगा कर ले गया है. जिसकी रिपोर्ट पुलिस ने गुम इंसान कायम किया और अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.
ये भी पढ़ें -तोरवा में नाबालिग से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार
प्रकरण के हालात से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया .थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में प्रकरण के आरोपी की तलाश कि जा रही थी. वहीं जो संदेहास्पद आरोपी गिरफ्तारी के डर से इधर उधर छिप रहा था. जिसे मुखबिर सूचना और सायबर लोकेशन के मदद से रायपुर के कबीर नगर अटल आवास टाटीबंध रायपुर से बरामद कर थाना लाया गया. वहीं लड़की के कथन के बाद आरोपी को घटना के संबंध में पूछताछ की गई. जिस पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज (accused arrested from raipur ) दिया.