बिलासपुर: जिले की धार्मिक नगरी रतनपुर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के अवसर पर महिला मोर्चा मंडल ने स्वीपर मोहल्ला और हरी विहार कॉलोनी में फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां पर भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को फल बांटकर पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया.
बेमेतरा में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग स्थानों पर जनसेवा के कार्य किए. भाजपा शहर मंडल की ओर से स्थानीय वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटा गया और फल बांटे गए. वहीं नवागढ़ मंडल में स्वास्थ्य केन्द्र में भी फल वितरण किया गया.
सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा पीएम का जन्मदिन
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर को बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इसके तहत 14 से 20 सितंबर तक विविध जनसेवा के काम किए जा रहे हैं. जिले के अलग-अलग मंडलों के कार्यकर्ता जनसेवा का काम कर रहे हैं.
पढ़ें: रायपुर: PM मोदी के जन्मदिन के मौके पर BJYM ने किया स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान
राजधानी रायपुर में 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सेवा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है.
विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे आयोजित
अलग-अलग जिलों में पौधरोपण के साथ ही रक्तदान कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. गौरतलब है कि भाजयुमो 14 से 20 सितंबर के मध्य मंडल स्तर पर कम से कम 70 रक्तदाताओं की सूची और प्रदेश से 28 हजार रक्तदाताओं का नाम जमा कर 'अमृत डायरेक्टरी' बनाकर राज्यपाल को सौंपेगी. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी पीएम मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और उनकी लंबी उम्र की कामना की है.