गौरेला पेंड्रा मरवाही: नवगाठित जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद आगामी 9 और 10 फरवरी को अरपा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने जगह चयन करने के साथ ही तैयारियां भी शुरू कर दी है.
कलाकर देंगे प्रस्तुति
इसके लिए प्रशासन ने पेण्ड्रा के मल्टी पर्पज हायर सेकेंडरी स्कूल के मैदान को चिन्हांकित किया है. इसके साथ ही स्कूल के मैदान पर मंच का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया है. वहीं प्रशासन ने कार्यक्रम की रूप-रेखा भी तैयार कर ली है. इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के साथ प्रदेश के मुख्य कलाकरों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.
अरपा महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक
कबड्डी प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन
इसमें बच्चों के द्वारा चित्रकला और रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. युवा वर्ग के लिए मूवी मेकिंग और लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं, अगर कोई अरपा नदी पर शॉर्ट मूवी बनाना चाहे तो उसके लिए भी प्रतियोगिता आयोजित होनी है. साथ ही 1 फरवरी से पूरे जिले में गांव और ब्लॉक स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता भी कराई जाएगी. वहीं जिले में सात नदियों के उदगम स्थान पर एक सप्ताह पहले साफ-सफाई भी कराई जाएगी.