बिलासपुर: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली द्वितीय चरण की परीक्षा 26 अगस्त से 8 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा (Railway Recruitment Board exam) में सम्मिलित होने वाले छात्रों की सुविधा के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी गई है. यह ट्रेन मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों तथा बिलासपुर, रायपुर और भिलाई से से होकर गुजरेगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कुल 27 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी गई है.
यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों में अस्थाई अतिरिक्त कोच की व्यवस्था होगी -
• गाड़ी नंबर 22867/ 22866 दुर्ग निजामुद्दीन द्वि साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस में 02 एसी थ्री कोच की व्यवस्था दुर्ग से दिनांक 2 से 30 सितंबर 2022 तक एवं निजामुद्दीन से 3 सितंबर से 01 अक्टूबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 18201/ 18202 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था दुर्ग से 2 से 30 सितंबर 2022 एवं नौतनवा से 4 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 18203 /18204 दुर्ग -कानपुर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था दुर्ग से दिनांक 4 सितंबर से 27 सितंबर 2022 तक एवं कानपुर से 5 सितंबर से 28 सितंबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 18205/ 18206 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था दुर्ग से 01 से 29 सितंबर 2022 एवं नौतनवा से 03 सितंबर से 01 अक्टूबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 18207 /18201 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था दुर्ग से दिनांक 05 से 26 सितंबर 2022 तक एवं अजमेर से 06 से 27 सितंबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 20847 / 20848 दुर्ग उधमपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था दुर्ग से 7 से 28 सितंबर 2022 तक एवं उधमपुर से 8 से 29 सितंबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 18213/18214 दुर्ग- अजमेर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था दुर्ग से दिनांक 04 से 25 सितंबर 2022 तक एवं अजमेर से 05 से 26 सितंबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 12853 /12854 दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में 01अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था दुर्ग से दिनांक 1 से 30 सितंबर 2022 तक एवं भोपाल से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 18237/18238 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था कोरबा से दिनांक 1 से 30 सितंबर 2022 तक एवं अमृतसर से 03 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 20843 /20844 बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त तृतीय श्रेणी एसी कोच की व्यवस्था बिलासपुर से दिनांक 5 से 27 सितंबर 2022 तक एवं भगत की कोठी से 8 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 20845 /20846 बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त तृतीय श्रेणी एसी कोच की व्यवस्था बिलासपुर से दिनांक 1 सितंबर से 29 सितंबर 2022 तक एवं बीकानेर से 4 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक रहेगी।
• गाड़ी नंबर 18239/ 18240 कोरबा- इतवारी एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था कोरबा से दिनांक 1 से 30 सितंबर 2022 तक एवं इतवारी से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 12856 12855 इतवारी बिलासपुर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था इतवारी से दिनांक 2 सितंबर 2022 से 1 अक्टूबर 2022 तक एवं बिलासपुर से 2 सितंबर 2022 से 1 अक्टूबर 2022 तक रहेगी.
रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए 27 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों की सुविधा के लिए 27 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी गई है.यह ट्रेन मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों तथा बिलासपुर, रायपुर और भिलाई से से होकर गुजरेगी.
बिलासपुर: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली द्वितीय चरण की परीक्षा 26 अगस्त से 8 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा (Railway Recruitment Board exam) में सम्मिलित होने वाले छात्रों की सुविधा के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी गई है. यह ट्रेन मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों तथा बिलासपुर, रायपुर और भिलाई से से होकर गुजरेगी. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली कुल 27 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी गई है.
यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों में अस्थाई अतिरिक्त कोच की व्यवस्था होगी -
• गाड़ी नंबर 22867/ 22866 दुर्ग निजामुद्दीन द्वि साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस में 02 एसी थ्री कोच की व्यवस्था दुर्ग से दिनांक 2 से 30 सितंबर 2022 तक एवं निजामुद्दीन से 3 सितंबर से 01 अक्टूबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 18201/ 18202 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था दुर्ग से 2 से 30 सितंबर 2022 एवं नौतनवा से 4 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 18203 /18204 दुर्ग -कानपुर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था दुर्ग से दिनांक 4 सितंबर से 27 सितंबर 2022 तक एवं कानपुर से 5 सितंबर से 28 सितंबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 18205/ 18206 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था दुर्ग से 01 से 29 सितंबर 2022 एवं नौतनवा से 03 सितंबर से 01 अक्टूबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 18207 /18201 दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था दुर्ग से दिनांक 05 से 26 सितंबर 2022 तक एवं अजमेर से 06 से 27 सितंबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 20847 / 20848 दुर्ग उधमपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था दुर्ग से 7 से 28 सितंबर 2022 तक एवं उधमपुर से 8 से 29 सितंबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 18213/18214 दुर्ग- अजमेर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था दुर्ग से दिनांक 04 से 25 सितंबर 2022 तक एवं अजमेर से 05 से 26 सितंबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 12853 /12854 दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में 01अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था दुर्ग से दिनांक 1 से 30 सितंबर 2022 तक एवं भोपाल से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 18237/18238 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था कोरबा से दिनांक 1 से 30 सितंबर 2022 तक एवं अमृतसर से 03 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 20843 /20844 बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त तृतीय श्रेणी एसी कोच की व्यवस्था बिलासपुर से दिनांक 5 से 27 सितंबर 2022 तक एवं भगत की कोठी से 8 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 20845 /20846 बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त तृतीय श्रेणी एसी कोच की व्यवस्था बिलासपुर से दिनांक 1 सितंबर से 29 सितंबर 2022 तक एवं बीकानेर से 4 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक रहेगी।
• गाड़ी नंबर 18239/ 18240 कोरबा- इतवारी एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था कोरबा से दिनांक 1 से 30 सितंबर 2022 तक एवं इतवारी से 2 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 तक रहेगी.
• गाड़ी नंबर 12856 12855 इतवारी बिलासपुर एक्सप्रेस में 01 अतिरिक्त स्लीपर कोच की व्यवस्था इतवारी से दिनांक 2 सितंबर 2022 से 1 अक्टूबर 2022 तक एवं बिलासपुर से 2 सितंबर 2022 से 1 अक्टूबर 2022 तक रहेगी.