ETV Bharat / city

बिलासपुर में कांग्रेस नेता के राइस मिल से 500 बोरी PDS चावल जब्त - कांग्रेस नेता गौरव अग्रवाल

बिलासपुर में PDS चावल चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. आरोपी बड़ी मात्रा में PDS का चावल लेकर राइस मिल में खपाने जा रहे थे. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस राइस मिल पहुंची. बताया जा रहा है कि राइस मिल कांग्रेस नेता का है.

30 sacks of PDS rice seized in Bilaspur
PDS चावल जब्त
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 10:25 AM IST

बिलासपुर: चकरभाठा पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में पीडीएस चावल बरामद (PDS rice seized) किया है. पकड़ा गया चावल जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के पीडीएस दुकानों का हैं. पुलिस के अनुसार चावल खरीदार मन्नालाल अग्रवाल समेत दो विक्रेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

पिछले एक सप्ताह से अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चावल चोर गिरोह की जानकारी मिल रही थी. पुलिस कप्तान के निर्देश पर टीम गठन कर चावल चोरों पर नजर रखी जा रही थी. इसी दौरान चकरभाठा पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि क्षेत्र से चावल चोरी में माहिर कुछ लोग पिकअप में भरकर चावल बेचने बिल्हा स्थित लक्ष्मी राइस मिल एग्रोटक में बेचने जा रहे हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा.

कांग्रेस नेता का राइस मिल

पकड़े गए दोनो आरोपियों ने अपना नाम विजय कुमार रात्रे और दौलत पात्रे बताया. पुलिस के अनुसार विजय सरगांव और दौलत चिरौटी जिला मुंगेली का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि पीडीएस का चावल चोरी करने के बाद लक्ष्मीराइस मिल /एग्रोटेक बिल्हा जा रहे थे. दोनों आरोपियों ने जानकारी दी कि राइस मिल कांग्रेस नेता गौरव अग्रवाल (Congress leader Gaurav Agarwal) का है. दोनों की निशानदेही पर पिकअप वाहन से 30 बोरी पीडीएस चावल को जब्त किया गया. आरोपियों के बयान पर पुलिस ने लक्ष्मी राईस मिल/ एग्रोटेक पर धावा बोला. राइस मिल के मैनेजर मन्नालाल अग्रवाल से पूछताछ की गयी.

ऑनलाइन हथियार मांगने वाले हो जाए सावधान! पुलिस ने चाकू, एयरगन समेत अन्य सामान जब्त

मन्नालाल ने कबूल किया कि पिछले कुछ महीने से चिरौटी समेत बेलगहन, सकरी , कोटा, हिर्री, तखतपुर, मल्हार, चकरभाठा, समेत मुंगेली के चोर गिरोह से पीडीएस का चावल खरीदा है. पुलिस ने मन्नालाल के बयान के बाद राइस मिल से 500 बोरी पीडीएस चावल, पलटी की गयी पीडीएस चावल की खाली बोरी को बरामद किया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ खाद्य अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय के हवाले किया गया.

बिलासपुर: चकरभाठा पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में पीडीएस चावल बरामद (PDS rice seized) किया है. पकड़ा गया चावल जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के पीडीएस दुकानों का हैं. पुलिस के अनुसार चावल खरीदार मन्नालाल अग्रवाल समेत दो विक्रेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.

पिछले एक सप्ताह से अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चावल चोर गिरोह की जानकारी मिल रही थी. पुलिस कप्तान के निर्देश पर टीम गठन कर चावल चोरों पर नजर रखी जा रही थी. इसी दौरान चकरभाठा पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि क्षेत्र से चावल चोरी में माहिर कुछ लोग पिकअप में भरकर चावल बेचने बिल्हा स्थित लक्ष्मी राइस मिल एग्रोटक में बेचने जा रहे हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा.

कांग्रेस नेता का राइस मिल

पकड़े गए दोनो आरोपियों ने अपना नाम विजय कुमार रात्रे और दौलत पात्रे बताया. पुलिस के अनुसार विजय सरगांव और दौलत चिरौटी जिला मुंगेली का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि पीडीएस का चावल चोरी करने के बाद लक्ष्मीराइस मिल /एग्रोटेक बिल्हा जा रहे थे. दोनों आरोपियों ने जानकारी दी कि राइस मिल कांग्रेस नेता गौरव अग्रवाल (Congress leader Gaurav Agarwal) का है. दोनों की निशानदेही पर पिकअप वाहन से 30 बोरी पीडीएस चावल को जब्त किया गया. आरोपियों के बयान पर पुलिस ने लक्ष्मी राईस मिल/ एग्रोटेक पर धावा बोला. राइस मिल के मैनेजर मन्नालाल अग्रवाल से पूछताछ की गयी.

ऑनलाइन हथियार मांगने वाले हो जाए सावधान! पुलिस ने चाकू, एयरगन समेत अन्य सामान जब्त

मन्नालाल ने कबूल किया कि पिछले कुछ महीने से चिरौटी समेत बेलगहन, सकरी , कोटा, हिर्री, तखतपुर, मल्हार, चकरभाठा, समेत मुंगेली के चोर गिरोह से पीडीएस का चावल खरीदा है. पुलिस ने मन्नालाल के बयान के बाद राइस मिल से 500 बोरी पीडीएस चावल, पलटी की गयी पीडीएस चावल की खाली बोरी को बरामद किया है. तीनों आरोपियों के खिलाफ खाद्य अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय के हवाले किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.