अंबिकापुर: शहर में दो लोगों में डेंगू पॉजिटिव पाया गया है. दोनों मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है. 15 दिनों के अंदर डेंगू पॉजिटिव से 2 मरीज पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कम मचा हुआ है.
गंगापुर बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला युवक अनिल कुमार(35) करीब एक महीने पहले मजदूरी करने हैदराबाद गया था. वहां उसे कुछ दिनों से बुखार आ रहा था. युवक वायरल फीवर समझकर टेस्ट कराने गया तो पता चला कि उसे डेंगू है. इसी तरह बंगलुरू से अंबिकापुर लौटी युवती की भी तबीयत बिगड़ने पर इलाज के दौरान पता चला कि उसे डेंगू है.
तेजी से बढ़ रहा डेंगू
डॉक्टरों के मुताबिक बैंगलुरू समेत पूरे कर्नाटक में इस समय डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. राज्य के जो लोग वहां हैं उनमें बीमारी का खतरा बढ़ रहा है.