सरगुजा: छत्तीसगढ़ की सरगुजा पुलिस ने लुंड्रा में डेढ़ साल पहले हुए मर्डर का खुलासा (surguja police revealed murder ) कर दिया है. शादी का दबाव डालने पर प्रेमी ने ही कॉन्ट्रेक्ट किलिंग के जरिए अपनी प्रेमिका की हत्या करवाई थी. सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
डेढ़ साल पहले हुए हत्या का खुलासा
साल 2020 में लुंड्रा थाने को सूचना मिली कि सेमरपारा में एक पुराने आरईएस के क्वार्टर में रहने वाली महिला सुषमा पैकरा की लाश बिस्तर में पड़ी है. मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. जो अब तक पेंडिंग थी. मामले में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव और पुलिस अधीक्षक मित तुकाराम कांबले ने नए सिरे से जांच की. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की धरपकड़ शुरू की गई. घटना स्थल निरीक्षण के दौरान जांच अधिकारियों को मृतका को मोबाइल फोन भी नहीं मिला था. लेकिन इसे सर्विलांस पर रखा गया था. इसके अलावा मुख्य संदेही अमित सिंह जो मृतका का प्रेमी था. उस पर भी नजर रखी जा रही थी.
रायपुर में बाल सुधार गृह से आरोपी फरार, नाबालिग आरोपी निकला बालिग
प्रेमी ने 1 लाख रुपये में किया था कॉन्ट्रेक्ट किलिंग
इसी बीच सायबर सेल से जानकारी मिली कि ग्राम लुण्ड्रा के एक व्यक्ति दिनेश भुईहर के द्वारा मृतका का मोबाइल इस्तेमाल किया जा रहा है. जिस पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. पूछताछ में दिनेश भुईहर के द्वारा बताया गया कि अमित सिंह का मृतका सुषमा के साथ अवैध संबंध था और मृतका अमित सिंह पर शादी का दबाव डाल रही थी. जिस कारण मुख्य आरोपी अमित सिंह मृतका को अपने रास्ते से हटाने के एक सोची समझी रणनीति के तहत दिनेश भुईहर को एक लाख रुपये देने का लालच देकर मृतका की हत्या करने प्रेरित किया. जिस पर दिनेश भुईहर ने 31 मई की रात को मृतका के घर के पीछे दरवाजे से अंदर घुसकर मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी.
हत्या के आरोपी दिनेश भुईहर और प्रेमी अमित सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक ने अंधे हत्याकांड के खुलासे के लिए पूरी टीम को 5000 रुपये कैश इनाम देने की घोषणा की.