सरगुजा: अंबिकापुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक संपन्न हुई. मेयर डॉ. अजय तिर्की ने काउंसिल के सभी सदस्यों और निगम के अधिकारियों के साथ यह महत्वपूर्ण मीटिंग की.
सड़क चौड़ीकरण के प्रस्ताव पर मुहर
बैठक में मुख्य रूप से शहर के कई मार्गों का चौड़ीकरण किए जाने के प्रस्ताव पर सहमति बनी. इसमें अंबिकापुर के गुरुद्वारा चौक, कोतवाली थाने के सामने से चांदनी चौक तक सड़क, स्व.रवि शंकर त्रिपाठी के घर से राम मंदिर तक की सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा.
फायर सेफ्टी के लिए कवायद
दो से तीन दूसरी सड़कों का चयन भी चौड़ीकरण के लिए किया गया है. दरअसल इन सड़कों का चौड़ीकरण फायर सेफ्टी के उद्देश्य से किया जाना है. हालही में फायर सेफ्टी विभाग की टीम शहर के शैक्षणिक संस्थानों की जांच कर रही है और इसी दौरान सामने आई सकरी गलियों को चौड़ा करने का प्रस्ताव पारित किया गया.
तालाबों का होगा कायाकल्प
इसके आलवा जल संवर्धन के लिए तालाबों का कायाकल्प किया जाना है. इसके साथ ही निगम के सामुदायिक भवनों और बारातघरों के लिए केयर टेकर के पद पर भर्ती करने का प्रस्ताव भी शासन को भेजने का निर्णय लिया गया है.
इन प्रस्तावों पर भी लगी मुहर
पेंशन योजना, टैक्स में रियायत, निगम सचिव की संविदा नियुक्ति, विस्थापन संबंधित कई अन्य मामलों के प्रस्तावों पर काउंसिल के सदस्यों ने सर्व सम्मति से मुहर लगा दी है.