सरगुजा : शुक्रवार को रेलवे पुलिस ने ट्रेन टिकट बनाने वाले दलालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान अधिकारियों ने ब्रह्म रोड स्थित ट्रेवल एजेंसी में छापेमारी की. टीम की जांच में यह बात सामने आई कि व्यवसायी एजेंट आईडी होते हुए भी निजी आईडी से रेलवे टिकट बनाकर अवैध कमाई कर रहा था. इस मामले में आरपीएफ की टीम ने आरोपी को कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया (Railway ticket broker arrested in Ambikapur) है.
निजी आईडी से बनाता था टिकट : रेलवे पुलिस फोर्स के प्रभारी निरीक्षक समीर खलखो के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया. रेलवे और कोतवाली पुलिस की टीम ब्रह्म रोड स्थित गंगोत्री ट्रेवल्स एन्ड सर्विसेज में पहुंची थी. यहां दुकान संचालक श्रीधर केसरी के दुकान की तलाशी लेने के साथ ही उसके कम्प्यूटर की जांच की गई. युवक को पूर्व से ही रेलवे की एजेंट आईडी प्रदान की गई थी. लेकिन एजेंट आईडी होते हुए भी आरोपी निजी आईडी से टिकिट बनाने का काम करता था.
कितना लेता था कमीशन : पुलिस ने अनुसार आरोपी ने स्लीपर कोच की टिकिट बनाने के लिए प्रति व्यक्ति 50 से 100 रुपए और एसी टिकिट बनाने के लिए प्रति व्यक्ति से 100 या 150 रुपए तक कमीशन लिया जाता था. जिससे आम नागरिकों को अतिरिक्त राशि तो चुकानी पड़ती ही थी. इसके साथ ही रेलवे को भी बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा था. टीम ने जांच के दौरान आरोपी के पास से 30 नग तत्काल एवं प्रीमियम तत्काल की ई टिकिट बरामद की है. जिसकी कीमत 66 हजार 780 रुपए है. टीम ने आरोपी के एक एंड्रॉइड मोबाइल, एक नग कम्प्यूटर सेट, एक प्रिंटर, डोंगल और आईआरसीटीसी के एजेंट आईडी को जब्त किया है.
ये भी पढ़ें- चोरी की अजीब वारदात, चोर ने छोड़ा प्रेम भरा संदेश
निरस्त होगी एजेंट आईडी : अधिकारियों ने बताया कि अब आरोपी की एजेंट आईडी को भी निरस्त कर दिया आएगा. रेलवे पुलिस ने मामले में आरोपी श्रीधर केसरी के खिलाफ धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.Ambikapur crime news