अंंबिकापुर: जिले में लॉकडाउन के पालन को लेकर प्रशासन सख्त है और लगातार घूम-घूम कर कार्रवाई में जुटा है. इसी कड़ी में अंबिकापुर में पुलिस लॉकडाउन के पालन को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए बेवजह घूम रहे लोगों पर कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने कुछ लोगों को हिदायत दी और कई लोगों को जागरूक करने का काम भी कर रही है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके. शहर में बिना वजह बाइकों पर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए अभी तक 1 हजार 96 लोगों से 2 लाख 69 हजार रुपए का समन वसूला है.
बेवजह घूम रहे लोगों पर हो रही कार्रवाई
जिले के एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि 'देश में फैल रहे कोरोना वायरस से बचने के लिए लॉकडाउन किया गया है, कुछ लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं और बिना काम के घूम रहे हैं. लिहाजा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बिना कारण, एक बाइक पर तीन सवारी और बिना हेलमेट पहने गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस विभाग कार्रवाई कर रही है'.