सरगुजा: 11 किलोमीटर की रिंग रोड में लगभग 50 प्रतिशत स्ट्रीट लाइट बंद हैं. बड़ी बात यह है कि रिंग रोड में पसरे अंधेरे (problem of street lights in Ambikapur) को नगर निगम भी दूर नहीं कर पा रहा है. रोड अब तक सीजीआरडीसी से नगर निगम ने हैंड ओवर नहीं लिया है. अधूरे निर्माण को पूरा बताकर सीजीआरडीसी रिंग रोड को नगर निगम के सुपुर्द करना चाहता है, लेकिन नगर निगम अपनी शर्तों पर अड़ा हुआ है. नतीजन ना तो नगर निगम रिंग रोड का मेंटनेंस कर रहा है और सीजीआरडीसी तो पहले ही खुद को जिम्मेदारी से मुक्त मान रहा है.
11 किलोमीटर की रिंग रोड का निर्माण सीजीआरडीसी ने ठेकेदार के माध्यम से कराया था. पूरी रिंग रोड में 750 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं. इनमें आधे से अधिक बंद पड़ी हैं. बिलासपुर चौक से हरसागर तालाब तक और शिवधारी कॉलोनी से आकाशवाणी चौक तक स्ट्रीट लाइट बंद (Street light off in Ring Road of Ambikapur ) है. सड़क पर अंधेरा छाया रहता है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
नगर निगम ने कई बार सीजीआरडीसी को इस संबंध में पत्र लिखा है. कई चेतावनियों के बाद भी ना ही कोई जवाब आता और ना ही सीजीआरडीसी काम पूरा कर रही है. लिहाजा अब नगर निगम ने बिना हैंडओवर लिए ही मेंटनेंस का काम कराने का निर्णय लिया है. जबकि रिंग रोड का मेंटनेंस निर्माण एजेंसी यानी छत्तीसगढ़ रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (CGRDC) को करना है. हालांकि इससे नगर निगम को अतिरिक्त वित्तीय भार बढ़ेगा. मेयर डॉ. अजय तिर्की ने इस संबंध में कहा है कि सीजीआरडीसी के अधिकारी गायब हो गए हैं. ढूंढने से भी नहीं मिलते हैं. लिहाजा अब उन्हें ही कुछ करना होगा.