सरगुजा : जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर हैं. जिला प्रशासन लगातार कंटेनमेंट एरिया में कोरोना मरीजों के संपर्क में आए प्राइमरी और सेकेंडरी कॉन्टैक्ट के लोगों के सैंपल ले रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर मोमिनपुरा में पहले ही 58 लोगों के RT-PCR सैंपल लिए जा चुके हैं. इसके साथ ही गुरुवार को जिले में लगभग 50 लोगों के RT-PCR टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए. वहीं कंटेनमेंट जोन बिशुनपुर एरिया में स्वास्थ्य विभाग के शहरी कार्यक्रम प्रबधंन की टीम ने प्राइमरी और सेकेंडरी कॉन्टैक्ट में आए लोगों के रैपिड और RT-PCR टेस्ट के लिए सैंपल लिए हैं.
एक्टिव केस की संख्या बढ़कर हुई 110
जानकारी के मुताबिक बिशुनपुर में लगभग 40 लोगों के रैपिड टेस्ट किए गए हैं. जबकि देर शाम तक 30 लोगों के RT-PCR टेस्ट के लिए सैंपल लिए जा चुके थे. इन सैम्पल्स को जांच के लिए रायगढ़ भेजा जाएगा. बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 40 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 110 हो गई है. वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना के 172 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जबकि 62 लोगों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका हैं.
पढ़ें: सरगुजा में 3 एक्टिव केस, बिशुनपुर क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित
छत्तीसगढ़ के सभी जिले जोन में डिवाइड
वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों को जोन में डिवाइड कर दिया है. बिलासपुर, बालोद और कोरबा जिले को रेड जोन में डाला गया है. जबकि प्रदेश के बाकी जिले ऑरेंज जोन में हैं. वहीं रायपुर को रेड जोन से बाहर कर दिया गया है. राज्य का एक भी जिला ग्रीन जोन में नहीं है. इससे पहले केंद्र सरकार ने जोन लिस्ट जारी की थी, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आपत्ति जताई थी.