सरगुजा : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सर संघ चालक मोहन भागवत सरगुजा आयेंगे. 15 और 16 नवंबर को अंबिकापुर में पथ संचलन और बैद्धिक कार्यक्रम में मोहन भागवत शामिल होंगे. हालांकि उनका पूरा कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन संघ सूत्रों के मुताबिक अंबिकापुर में पथ संचलन, बैद्धिक और संघ प्रान्त की बैठक आयोजित की जायेगी. इस आयोजन में सर संघ चालक मोहन भागवत भी शामिल रहेंगे. बड़ी बात यह है कि 15 वर्ष बाद सर संघ चालक का आगमन आदिवासी बाहुल्य सरगुजा में होगा. इससे पहले वर्ष 2006 में तत्कालीन सर संघ चालक के सी सुदर्शन सरगुजा आये थे. तब आरएसएस का प्रथम व द्वितीय वर्ग प्रशिक्षण सरगुजा में आयोजित किया गया था.Bhagwat to arrive Surguja on two day visit
15 साल बाद सर संघ चालक का सरगुजा दौरा, नवंबर में मोहन भागवत का दौरा - Mohan Bhagwat to visit Chhattisgarh in november
Mohan Bhagwat to visit Chhattisgarh in November: आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत रायपुर के बाद अब सरगुजा दौरे पर पहुंच रहे हैं. सरगुजा में उनका दो दिवसीय दौरा 15 नवंबर से शुरू होगा. 15 साल बाद भागवत सरगुजा पहुंच रहे हैं.Bhagwat to arrive Surguja on two day visit
सरगुजा : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सर संघ चालक मोहन भागवत सरगुजा आयेंगे. 15 और 16 नवंबर को अंबिकापुर में पथ संचलन और बैद्धिक कार्यक्रम में मोहन भागवत शामिल होंगे. हालांकि उनका पूरा कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन संघ सूत्रों के मुताबिक अंबिकापुर में पथ संचलन, बैद्धिक और संघ प्रान्त की बैठक आयोजित की जायेगी. इस आयोजन में सर संघ चालक मोहन भागवत भी शामिल रहेंगे. बड़ी बात यह है कि 15 वर्ष बाद सर संघ चालक का आगमन आदिवासी बाहुल्य सरगुजा में होगा. इससे पहले वर्ष 2006 में तत्कालीन सर संघ चालक के सी सुदर्शन सरगुजा आये थे. तब आरएसएस का प्रथम व द्वितीय वर्ग प्रशिक्षण सरगुजा में आयोजित किया गया था.Bhagwat to arrive Surguja on two day visit