बलरामपुर: गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं फिर से बढ़ गई है. रामानुजगंज के राम मंदिर के समीप झाड़ियों में अज्ञात कारणों से दोपहर करीब 1 बजे भीषण आग लग गई, देखते ही देखते यह आग तेजी से फैलती चली गई. आग की जद में आकर सैकड़ों पेड़-पौधे बलि चढ़ गए, हालांकि फायर ब्रिगेड वाहन के मदद से फिलहाल आग पर काबू पा लिया (Ramanujganj fire team found control) गया है.
रामानुजगंज दमकल टीम ने बुझाई आग: जिले के रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 09 में स्थित प्राचीन राम मंदिर के समीप नाला के आस-पास झाड़ियों में अचानक आग लग (Ramanujganj Fire News ) गई. सूखी पत्तियों के कारण यह आग तेजी से फैली. आग का धुंआ चारों तरफ फैल गया. इसकी भनक राममंदिर के पुजारी यशपाल दुबे को लगी. जिसके बाद उन्होंने सबसे पहले इसकी सूचना नगर पंचायत को दी.
ये भी पढ़े- हड़ताल पर वनकर्मी: कवर्धा में धधक रहा जंगल, आग की चपेट में आए दो मकान
जान-माल का कोई नुकसान नहीं : आग लगने की जानकारी मिलते ही वहां रहने वाले स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास किया. जहां आग लगी उसके नजदीक दर्जनों घर और आंगनबाड़ी केंद्र भी है. लेकिन किसी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.