कोरिया : कोरिया पुलिस ने अवैध कोल और रेत परिवहन करने वालों पर शिकंजा कसा है. दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो हाइवा और एक पिकअप जब्त किया है. कोरिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद जिले में अवैध खनिज परिवहन करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर थी. पुलिस को तभी सूचना मिली कि नागडबरा के कच्चे रास्ते पर एक पिकअप में अवैध कोयला बेचने के लिए ले जाया जा रहा है. सूचना के बाद पटना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पिकअप को जब्त किया. मामले में पिकअप के ड्राइवर रामेश्वर राजवाड़े को हिरासत में लेकर कोयला संबंधी कागज मांगे गए. नहीं देने पर पिकअप समेत ड्राइवर को थाने लाया गया. जब्त पिकअप और कोयला की कीमत 6,15,000 रुपए है.
ये भी पढ़ें- रेत माफिया पर चला प्रशासन का डंडा, जेसीबी और हाइवा जब्त
दो हाइवा भी जब्त : वहीं एक अन्य मामले में अवैध रेत परिवहन करने वालों के विरुद्ध पटना पुलिस ने कार्रवाई की है. पटना थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी के नेतृत्व में ग्राम डुमरिया में वाहन चेकिंग के दौरान दो हाइवा में रेत लोड होना पाया गया. पुलिस जब दोनों वाहन चालकों से रेत से संबंधित कागज दिखाने को कहा तो दोनों ने नहीं होने की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने वाहन जब्त (Two tipper one pickup seized in Korea) करते हुए दोनों ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.