ETV Bharat / city

कोरिया जनकपुर मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील, विभाग ने आंखों में बांधी पट्टी - भरतपुर जनकपुर सड़क खस्ताहाल

कोरिया मुख्यालय से जनकपुर जाने वाली सड़क खस्ताहाल (bharatpur janakpur road dilapidated) है. इस सड़क किनारे सभी सरकारी विभाग के दफ्तर हैं.बावजूद इसके ना तो सड़क बन रही और ना ही विभाग के अधिकारियों को इसकी चिंता है.

Korea Janakpur main road turned into potholes
कोरिया जनकपुर मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 12:40 PM IST

कोरिया : जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लेकर विकासखंड भरतपुर तक की सड़कें इन दिनों अपनी दुर्दशा की कहानी खुद बयां कर रही हैं. इन सड़कों की आखिरी बार मरम्मत कब की गई थी. शायद ही किसी को पता हो. इस सड़क को बनाने की जिम्मेदारी पीडब्लूडी विभाग (Indifference of Korea PWD Department) की है. लेकिन हर बार जब सड़क को लेकर सवाल किया जाता है तो रटा रटाया जवाब मिलता है. कि ये काम 15 दिनों में पूरा किया जाएगा.

कहां की सड़क है खराब : वर्तमान में जनकपुर की कोटाडोल तिराहे से लेकर कैलाश मंदिर तक की सड़क बेहद जर्जर हालत (Korea Janakpur main road turned into potholes ) में है, नाली का पानी दिन रात सड़क में बहता रहता है. इसी मार्ग से सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी अपने स्कूल आते जाते हैं. स्कूल जाते समय सड़क के पानी के कारण बच्चों की ड्रेस भी गंदी हो जाती है. स्थानीय लोगों ने कई बार सड़क को सुधारने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई. लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी. मुख्य सड़क की हालत तो और भी ज्यादा दयनीय है.

कोरिया जनकपुर मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील

ये भी पढ़ें- इस सड़क पर संभलकर चलना, कई लोग हो चुके हैं हादसे के शिकार

कब होगी सड़क दुरुस्त : सड़क में मरम्मत के अभाव के कारण कीचड़ और गड्ढे हो गए हैं. सड़क मरम्मत नहीं होने से कई प्रकार की असुविधा हो रही है. मजिस्ट्रेट, बीईओ कार्यालय, तहसील,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभी इसी मार्ग पर स्थित है.रोजाना हजारों लोग काम से इन सरकारी दफ्तरों में आते हैं लेकिन सड़क नहीं बनती. वहीं सड़क में कई वाहन दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. लेकिन किसी की जान की किसी भी अधिकारी या विभाग को परवाह नहीं है.

कोरिया : जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लेकर विकासखंड भरतपुर तक की सड़कें इन दिनों अपनी दुर्दशा की कहानी खुद बयां कर रही हैं. इन सड़कों की आखिरी बार मरम्मत कब की गई थी. शायद ही किसी को पता हो. इस सड़क को बनाने की जिम्मेदारी पीडब्लूडी विभाग (Indifference of Korea PWD Department) की है. लेकिन हर बार जब सड़क को लेकर सवाल किया जाता है तो रटा रटाया जवाब मिलता है. कि ये काम 15 दिनों में पूरा किया जाएगा.

कहां की सड़क है खराब : वर्तमान में जनकपुर की कोटाडोल तिराहे से लेकर कैलाश मंदिर तक की सड़क बेहद जर्जर हालत (Korea Janakpur main road turned into potholes ) में है, नाली का पानी दिन रात सड़क में बहता रहता है. इसी मार्ग से सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी अपने स्कूल आते जाते हैं. स्कूल जाते समय सड़क के पानी के कारण बच्चों की ड्रेस भी गंदी हो जाती है. स्थानीय लोगों ने कई बार सड़क को सुधारने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई. लेकिन किसी के कान में जूं तक नहीं रेंगी. मुख्य सड़क की हालत तो और भी ज्यादा दयनीय है.

कोरिया जनकपुर मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील

ये भी पढ़ें- इस सड़क पर संभलकर चलना, कई लोग हो चुके हैं हादसे के शिकार

कब होगी सड़क दुरुस्त : सड़क में मरम्मत के अभाव के कारण कीचड़ और गड्ढे हो गए हैं. सड़क मरम्मत नहीं होने से कई प्रकार की असुविधा हो रही है. मजिस्ट्रेट, बीईओ कार्यालय, तहसील,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभी इसी मार्ग पर स्थित है.रोजाना हजारों लोग काम से इन सरकारी दफ्तरों में आते हैं लेकिन सड़क नहीं बनती. वहीं सड़क में कई वाहन दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. लेकिन किसी की जान की किसी भी अधिकारी या विभाग को परवाह नहीं है.

Last Updated : Apr 16, 2022, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.