सरगुजा: नेशनल हाइवे 130 में किसानों ने मुआवजे की राशि को लेकर चक्काजाम कर दिया. अंबिकापुर से बिलासपुर मार्ग पर गुरुवार को किसानों सरकार के अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजे की राशि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस वजह से नेशनल हाइवे पर आवागमन डेढ़ घंटे तक बाधित रहा. एसडीएम और राष्ट्रीय राजमार्ग के अनुविभागीय अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद किसानों ने प्रदर्शन बंद किया.
पढ़ें-आंसर शीट जमा करने के लिए लाइन में लगे छात्र, कहा- 'कॉलेज में जमा करने की होनी चाहिए व्यवस्था'
गुरुवार को अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग में रमपुरहिन दाई मंदिर जजगा के पास जजगा, नवापारा,अमगसी और झिरमिटी गांव के किसानों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि 2017 से राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी और अब सड़क निर्माण पूरा होने को है. इसके लिए समस्त दस्तावेज और अन्य औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. कई ग्रामीणों की तो अब तक मृत्यु भी हो चुकी है, लेकिन बार-बार अधिकारियों से निवेदन करने पर भी उन्हें इस जमीन का मुआवजा नहीं मिला है.
15 दिन पहले भी ग्रामीणों ने मुआवजे की राशि की मांग के संबंध में एसडीएम उदयपुर को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रमीणों ने कहा कि बार-बार गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने पर उन्हें चक्काजाम करना पड़ा. इस पूरे मसले पर उदयपुर एसडीएम प्रदीप साहू ने कहा कि जिनका अकाउंट वैरिफाइड है और सभी दस्तावेज है उनका मुआवजा भुगतान 2 महीने के अंदर किया जाएगा. एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद किसानों ने चक्काजाम खत्म कर दिया.