अंबिकापुर: सरगुजा संभाग में सुबह लगभग 5.28 बजे 4.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र कोरिया जिले के छिंदडांड इलाके में गजबन्ध-राक्या के बीच सुबह 5 बज कर 28 मिनट 23 सेकेंड पर 4.8 रिक्टर तीव्रता का भूकंप आया है. लगभग एक महीने पहले भी इसी जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार भूकंप सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. जिसकी भौगोलिक अक्षांसीय स्थिति 23.33°उत्तरी अक्षांस और 82.58°पूर्वी देशांतर थी. इससे पहले अगस्त के महीने में भी सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. earthquake in chhattisgarh
कोरिया के छिंदडांड में भूकंप: कोरिया जिले के छिंदडांड इलाके में गजबन्ध-राक्या के बीच सुबह 5 बज कर 28 मिनट 23 सेकेंड पर 4.8 रिक्टर तीव्रता का भूकंप आया है. लगभग एक महीने पहले भी इसी जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार भूकंप सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. जिसकी भौगोलिक अक्षांसीय स्थिति 23.33°उत्तरी अक्षांस और 82.58°पूर्वी देशांतर थी. earthquake in koriya
लोगों ने समझा माइन्स में ब्लास्ट: कोरिया जिले में बार बार आ रहे भूकंप के तीव्र झटकों से लोगों में दहशत फैलने लगी है. पिछले सालभर में कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र में तीन से चार बार भूकंप के झटके आ चुके हैं. जिसका केंद्र सोनहत क्षेत्र के ग्राम दमुज व उसके आसपास पाया जा रहा है. शुक्रवार सुबह 5:28 पर आए 4.8 तीव्रता वाले भूकंप से घोड़ी ग्राम के राम नारायण साहू के मकान क्षतिग्रस्त हो गया. सुबह सुबह आए झटकों को ग्रामवासियों ने पहले एसईसीएल चर्चा - भूमिगत खदान में हुए ब्लास्टिंग को समझा और आक्रोश प्रकट करने लगे. बाद में अधिकारियों ने भूकंप आने की जानकारी दी. बार बार आ रहे भूकंप से विशेषज्ञ भी चिंता जाहिर कर रहे हैं. उनका कहना है कि भूकंप के खतरनाक झटके होने के पहले इसमें शोध की जरूरत है. इससे पहले 11 जुलाई को 4.3 तीव्रता का 29 जुलाई को 4.6 तीव्रता का भूकंप क्षेत्र में आया था जिससे चर्चा कोल माइंस अंडरग्राउंड में काम करने वाले पांच कर्मचारी घायल भी हो गए थे.
सरगुजा संभाग में पिछले दिनों आये भूकंप
11 जुलाई कोरिया जिला बैकुंठपुर 4.3 रिक्टर, 8.10 बजे प्रातः 23.36N 82.44E
29 जुलाई कोरिया जिला बैकुंठपुर 4.6 रिक्टर 12.58 बजे रात
4 अगस्त सूरजपुर जिला गंगोटी क्षेत्र 11.57 बजे दिन 3.0 रिक्टर 23.0N 82.8E
क्यों आता है भूकंप :नर्मदा-सोन भ्रंश (फाल्ट जोन) एवं तातापानी भ्रंश के आसपास के क्षेत्र में प्लेट टेक्टोनिक गतिविधियां होती रहती हैं. इसके कारण भूकंप के झटके लग रहे हैं. भूकंप आने के पीछे इस बार भी यही कारण माना जा रहा है.आपदा प्रबंधन भारत सरकार एवं भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) अंबिकापुर और उत्तरी छत्तीसगढ़ को भूकंप ग्रसित क्षेत्र में दर्शाया गया है, हालांकि इसे कम तीव्रता वाले क्षेत्र में रखा गया है, लेकिन इस बार भूकंप की तीव्रता ने सबको चौंकाया है.