जशपुर: पुलिस ने नशीली दवा और मादक पदार्थों की तस्करी (drug trafficking in jashpur) पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. जशपुर से सटे दूसरे राज्यों की सीमा में अक्सर नशीली दवा और मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाएं सामने आती है. इसे रोकने के लिए जिला पुलिस बल ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया था. जिसके गठन के पहले ही दिन बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस की टास्क फोर्स ने प्रतिबंधित कफ सिरफ के साथ दो आरोपियों को भी गिरफ्तार (Two accused arrested with banned cough syrup) किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 पेटी नशीली दवा जब्त की है. जब्त किए गए माल में करीब 460 नशीली दवा की शीशी मिली है. इस मामले में एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा है.
क्या है पूरा मामला : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force jashpur )जिले ने नशीली दवा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस के मुताबिक उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कांसाबेल निवासी अंकित विश्वकर्मा अपने एक साथी के साथ नशीली दवाओं का कारोबार करता है.जिसके बाद पुलिस ने अंकित पर नजर रखनी शुरु की. शुक्रवार को अंकित अपने साथी साद अहमद के साथ एक गाड़ी में प्रतिबंधित कफ सिरफ लेकर आया और गैरेज में छिपा दिया.
इसकी सूचना पुलिस को मिल गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गैरेज में दबिश दी और प्रतिबंधित कफ सिरफ को जब्त किया. कफ सिरफ की शीशियों की संख्या 460 बताई जा रही है. जिसकी कीमत 68540 रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में वाहन को भी जब्त कर लिया है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि कफ सिरफ को वो लोकल मार्केट में खपाना चाहते थे.
ये भी पढ़ें - आधे दाम में स्कॉर्पियो, 2 लाख लेकर 9 लाख लोन का झांसा दे ठगी करने वाले झारखंड के 3 ठग गिरफ्तार
आरोपियों को हुई जेल : मामले में पुलिस ने आरोपी अंकित विश्वकर्मा उम्र 23 साल, साद अहमद उम्र 26 साल निवासी कांसाबेल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. प्रकरण की विवेचना एवं आरोपीगण को गिरफ्तार करने में मनीष कुमार कुंवर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी, विवेचना अधिकारी दिनेश पाण्डेय, राजेश यादव, आरक्षक गोविन्द नायक, योगेन्द्र पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही. आपको बता दें कि जशपुर पुलिस ने शुक्रवार को ही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force jashpur) का गठन किया है. जिसका उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर प्रतिबंध लगाना है. जिसमें जिले के चुनिंदा अधिकारियों और कर्मचारियों को शामिल किया गया है.