इस दौरान पूर्व सीएम ने कर्ज को लेकर भी वर्तमान भूपेश सरकार पर निशाना साधा है. ट्रेजरी का सर्वर बंद होने के सवाल पर रमन सिंह ने कहा कि, 'मैंने मुख्यमंत्री रहते हुए 15 साल में 28 हजार करोड़ का कर्ज लिया था. ये तो 70 दिन में 10 हजार करोड़ का कर्ज ले लिए. पोर्टल बंद पड़ा है, सब बर्बाद कर दिया.'
दरअसल ट्रेजरी के पोर्टल बंद होने का सवाल सीएम भूपेश से भी किया गया था कि क्या सरकारी खजाना खाली है, जिस पर सीएम ने साफ इंकार करते हुए कहा था की ऐसा नहीं है. सरकार की माली हालत ठीक है. सीएम ने रमन सिंह और बीजेपी पर भ्रमित करने का आरोप लगाया था.