बलरामपुर : जिले का रामानुजगंज विधानसभा पूर्व में पाल विधानसभा के नाम से जाना जाता था. लेकिन बाद में इस विधानसभा का नाम बदलकर रामानुजगंज विधानसभा कर दिया गया. यह विधानसभा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.गुरुवार को इस विधानसभा में सीएम भूपेश का दौरा प्रस्तावित (CM Bhupesh in Ramanujganj assembly) है. सीएम इस इलाके में खुद सरकारी कामकाज और योजनाओं का ब्यौरा जानेंगे.
झारखंड की सीमा से लगता है इलाका : रामानुजगंज विधानसभा झारखण्ड और उत्तरप्रदेश की सीमा से लगा हुआ इलाका है.बलरामपुर जिले की दो विधानसभा सीटों में से एक रामानुजगंज पूर्व में नक्सल प्रभावित (Naxal affected area ramanujganj) रहा है, हालांकि समय के साथ यहां नक्सलियों का खौफ खत्म हो गया. यह क्षेत्र विकास की मुख्यधारा (Mainstream of development) से जुड़ गया है.
अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है सीट : रामानुजगंज विधानसभा में जिले के दो प्रमुख नगरीय क्षेत्र बलरामपुर और रामानुजगंज आते हैं. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 1,88, 650 है इनमें 96027 पुरूष मतदाता हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 92623 है. यह वनांचल क्षेत्र है यहां की ज्यादातर आबादी गांवों में रहती है.
विधानसभा का चुनावी समीकरण : बता दें कि वर्ष 2003 से अब तक यहां चार विधानसभा चुनाव हुए हैं. जिसमें दो बार भारतीय जनता पार्टी और दो बार कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की. 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी बृहस्पति सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी रामकिशुन सिंह को बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी. 2013 विधानसभा चुनाव में बृहस्पति सिंह ने बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम(Former Home Minister Ramvichar Netam) को हराया. 2008 विधानसभा चुनाव में रामविचार नेताम ने कांग्रेस के बृहस्पति सिंह को शिकस्त दी थी. वहीं साल 2003 के विधानसभा चुनाव में रामविचार नेताम ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़े बृहस्पति सिंह को हराया था.
रामानुजगंज विधानसभा का जातीय समीकरण : जनजाति बाहुल्य रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में कंवर,गोंड़ और उरांव जनजाति के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं. साथ ही चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं. पंडो, कोड़कू सहित अन्य जनजातियों के लोग भी यहां निवास करते हैं. इस विधानसभा में दो विकासखंड बलरामपुर और रामचंद्रपुर आते हैं. भौगोलिक दृष्टि से यह घनघोर वनांचल क्षेत्र है.