ETV Bharat / city

सरगुजा में सीएम भूपेश बघेल का दौरा, मंगरैलगढ़ में अनाथ बच्चे की व्यथा सुनकर पिघला दिल

सीतापुर के मंगरैलगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने दौरा (CM Bhupesh Baghels visit in Surguja ) किया. इस दौरान सीएम ने ग्रामीणों से योजनाओं का फीडबैक लिया. साथ ही साथ एक अनाथ बच्चे का एडमिशन सरकारी छात्रावास में करवाया.

CM Bhupesh Baghels visit in Surguja
सरगुजा में सीएम भूपेश बघेल का दौरा
author img

By

Published : May 11, 2022, 4:29 PM IST

सरगुजा : सीतापुर विधानसभा के मंगरैलगढ़ में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक अनाथ बालक ने कहा कि 'मेरा कोई नहीं है, मेरे माता-पिता का निधन हो चुका है, मैं अकेला हूं. बालक की बात पर संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को तत्काल बालक को छात्रावास में दाखिला दिलाने के निर्देश (CM Bhupesh helped the orphan child in Mangarailgarh) दिए. जिसके बाद भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सीएम भूपेश बघेल के समर्थन में नारे लगाए.

किसानों में लगी होड़ : बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम ( Chief Minister Bhupesh Baghels meeting program) के तहत सरगुजा जिले के मंगरैलगढ़ गांव में पहुँचे थे. जब मुख्यमंत्री ने किसानों से पूछा कि किस - किस का ऋण माफ नहीं हुआ है , कोई किसान है जिसे ऋण माफी का लाभ ना मिला हो ? इतना सुनते ही किसान अपने - अपने ऋण माफी की जानकारी मुख्यमंत्री को बताने लगे. सभी किसानों में अपनी ऋण माफी की रकम बताने की होड़ लग गयी. सामने से आवाज आई एक लाख बीस हजार, एक लाख 40 हजार, 1 लाख 85 हजार, मेरा 2 लाख. ये ऋण माफी के वो आंकड़ें हैं, जो किसान एक स्वर में मुख्यमंत्री को बता रहे थे.

ये भी पढ़ें- सरगुजा के प्रतापपुर में सीएम भूपेश बघेल का दौरा, प्रतापपुर विधानसभा की खास बातें जानिए

किसानों को सीएम ने दी बधाई : किसानों की खुशी देखकर मुख्यमंत्री ने भी किसानों को बधाई दी और किसानों के लिए ताली बजवायी. मंगरैलगढ़ में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं भी की हैं. जिसमे मंगरैलगढ़ भौंराडांड मांड नदी तक सड़क, मंगरैलगढ़ मांड नदी पर एनीकट, मंगरैलगढ़ प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के नए भवन की स्वीकृति, केरजू में पुलिस चौकी, सीतापुर में आडिटोरियम की स्वीकृति, मंगरैलगढ़ में 25 लाख रूपए की लागत के सामुदायिक भवन की स्वीकृति शामिल है.

सरगुजा : सीतापुर विधानसभा के मंगरैलगढ़ में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से एक अनाथ बालक ने कहा कि 'मेरा कोई नहीं है, मेरे माता-पिता का निधन हो चुका है, मैं अकेला हूं. बालक की बात पर संवेदनशीलता दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को तत्काल बालक को छात्रावास में दाखिला दिलाने के निर्देश (CM Bhupesh helped the orphan child in Mangarailgarh) दिए. जिसके बाद भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने सीएम भूपेश बघेल के समर्थन में नारे लगाए.

किसानों में लगी होड़ : बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम ( Chief Minister Bhupesh Baghels meeting program) के तहत सरगुजा जिले के मंगरैलगढ़ गांव में पहुँचे थे. जब मुख्यमंत्री ने किसानों से पूछा कि किस - किस का ऋण माफ नहीं हुआ है , कोई किसान है जिसे ऋण माफी का लाभ ना मिला हो ? इतना सुनते ही किसान अपने - अपने ऋण माफी की जानकारी मुख्यमंत्री को बताने लगे. सभी किसानों में अपनी ऋण माफी की रकम बताने की होड़ लग गयी. सामने से आवाज आई एक लाख बीस हजार, एक लाख 40 हजार, 1 लाख 85 हजार, मेरा 2 लाख. ये ऋण माफी के वो आंकड़ें हैं, जो किसान एक स्वर में मुख्यमंत्री को बता रहे थे.

ये भी पढ़ें- सरगुजा के प्रतापपुर में सीएम भूपेश बघेल का दौरा, प्रतापपुर विधानसभा की खास बातें जानिए

किसानों को सीएम ने दी बधाई : किसानों की खुशी देखकर मुख्यमंत्री ने भी किसानों को बधाई दी और किसानों के लिए ताली बजवायी. मंगरैलगढ़ में मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणाएं भी की हैं. जिसमे मंगरैलगढ़ भौंराडांड मांड नदी तक सड़क, मंगरैलगढ़ मांड नदी पर एनीकट, मंगरैलगढ़ प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के नए भवन की स्वीकृति, केरजू में पुलिस चौकी, सीतापुर में आडिटोरियम की स्वीकृति, मंगरैलगढ़ में 25 लाख रूपए की लागत के सामुदायिक भवन की स्वीकृति शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.