ETV Bharat / city

सरगुजा में मार्च से खुलेगा सी मार्ट - Sanjeev Kumar Jha took stock C Mart

C Mart will open in Surguja from March: सरगुजा के लोगों को अब जल्द सी-मार्ट के जरिए देसी गुणवक्ता युक्त चीजें मिल सकेंगी. मार्च के पहले हफ्ते में सी मार्ट खुल सकता है.

C Mart will open in Surguja from March
संजीव कुमार झा ने लिया सी मार्ट का जायजा
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 10:46 AM IST

सरगुजा: जिले में अब जल्द ही सी-मार्ट की शुरुआत (C Mart will open in Surguja from March) होने वाली है. स्ट्रक्चर रिनोवेशन का काम पूरा हो चुका है. इसका निरीक्षण करने सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह और नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम पहुंचे.

संजीव कुमार झा ने लिया सी मार्ट का जायजा

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया (Sanjeev Kumar Jha took stock C Mart ) कि सी मार्ट एक ऐसा मल्टी ब्रांड रिटेल आउटलेट होगा. जिसमें सरगुजा में उत्पादित समस्त वस्तुएं रखी जाएंगी. इनमें महिला सहायता समूहों के लिए बनाए उत्पाद, हैंडीक्राफ्ट, वनौषधि और सभी तरह के अच्छी गुणवत्ता युक्त सामान कम रेट में उपलब्ध होगा. सी मार्ट को खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है. मार्च के पहले हफ्ते तक इसे शुरू कर दिया जाएगा. सरगुजा जिला प्रशासन की तरफ से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वसहायता समूहों से जोड़कर कई तरह के उत्पाद तैयार कराए जा रहे हैं. उनके सामानों की बिक्री के लिए सी मार्ट एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा.

Egyptian Vulture in Durg: दुर्ग में मिला दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध, क्या यह है जटायु का वंश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साल 2021-22 के बजट में छत्तीसगढ़ी कला शिल्प, वनोपज, और अन्य सभी प्रकार के उत्पादों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिए सी मार्ट स्टोर की स्थापना की घोषणा की थी.

सरगुजा: जिले में अब जल्द ही सी-मार्ट की शुरुआत (C Mart will open in Surguja from March) होने वाली है. स्ट्रक्चर रिनोवेशन का काम पूरा हो चुका है. इसका निरीक्षण करने सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह और नगर निगम आयुक्त विजय दयाराम पहुंचे.

संजीव कुमार झा ने लिया सी मार्ट का जायजा

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया (Sanjeev Kumar Jha took stock C Mart ) कि सी मार्ट एक ऐसा मल्टी ब्रांड रिटेल आउटलेट होगा. जिसमें सरगुजा में उत्पादित समस्त वस्तुएं रखी जाएंगी. इनमें महिला सहायता समूहों के लिए बनाए उत्पाद, हैंडीक्राफ्ट, वनौषधि और सभी तरह के अच्छी गुणवत्ता युक्त सामान कम रेट में उपलब्ध होगा. सी मार्ट को खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है. मार्च के पहले हफ्ते तक इसे शुरू कर दिया जाएगा. सरगुजा जिला प्रशासन की तरफ से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वसहायता समूहों से जोड़कर कई तरह के उत्पाद तैयार कराए जा रहे हैं. उनके सामानों की बिक्री के लिए सी मार्ट एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा.

Egyptian Vulture in Durg: दुर्ग में मिला दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध, क्या यह है जटायु का वंश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साल 2021-22 के बजट में छत्तीसगढ़ी कला शिल्प, वनोपज, और अन्य सभी प्रकार के उत्पादों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिए सी मार्ट स्टोर की स्थापना की घोषणा की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.