सरगुजा: राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय मेडिकल कॉलेज में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( ईडब्ल्यूएस) कोटे से एडमिशन के लिए सीट आवंटन की मांग लंबे समय से की जा रही थी. ईडब्ल्यूएस कोटे की सीट आवंटन प्रक्रिया भी वर्षों से चल रही थी. हर बार कॉलेज को निराशा ही मिल रही थी. इस साल भी कॉलेज प्रबंधन ने 100 सीटों पर प्रवेश के साथ ही ईडब्ल्यूएस की 25 सीटों पर प्रवेश की अनुमति मांगी थी. लम्बे इन्तजार के बाद कॉलेज को एनएमसी ने 100 सीटों पर प्रवेश की अनुमति तो दी लेकिन ईडब्ल्यूएस की सीटों पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिल पाई थी. मंगलवार को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को नेशनल मेडिकल कमीशन ने ईडब्ल्यूएस कोटे से 25 सीटों पर प्रवेश की अनुमति (Ambikapur Medical College gets additional seats ) दे दी है.
इस अनुमति के बाद कॉलेज प्रबंधन में हर्ष का माहौल है. बड़ी बात यह है कि ईडब्ल्यूएस कोटे से अनुमति मिलने का फायदा संभाग व देश के उन छात्र-छात्राओं को मिल सकेगा, जो प्रतिभावान होते हुए भी आर्थिक तंगी के कारण मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर पाते थे. इस कोटे का फायदा उठाकर अब उन्हें मेडिकल कॉलेज में आसानी से प्रवेश मिल सकेगा.
स्टेट व ऑल इण्डिया कोटे में होंगे एडमिशन
मेडिकल कॉलेज के पास पहले से 100 सीटों में एडमिशन की अनुमति है, जिसमें ऑल इण्डिया कोटा से 15, स्टेट कोटे से 82 व सेंट्रल पूल कोटे से 3 एडमिशन होने है, लेकिन अब 25 सीट की वृद्धि होने के बाद कुल 125 सीटों पर एडमिशन होने है. बड़ी बात यह है कि ईडब्ल्यूएस की 25 सीटों को भी शासन द्वारा स्टेट व ऑल इंडिया लेवल के छात्र छात्राओं के लिए विभाजित किया जाएगा. ईडब्ल्यूएस कोटे से एडमिशन के लिए प्रवेश की तिथि व सूचि का प्रकाशन जल्द ही किए जाने की बात कही जा रही है.
सरगुजा के मजदूर वर्ग के बच्चों को फायदा
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर मूर्ति ने बताया कि अब कॉलेज में कुल 125 सीटों में प्रवेश लिए जाएंगे. पहले दिन कॉलेज में दो छात्रों ने स्टेट कोटे से प्रवेश लिया है. ईडब्ल्यूएस कोटा से प्रवेश की अनुमति मिलने का फायदा संभाग के छात्रों को मिल सकेगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने लिया जायजा
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को गंगापुर में निर्माणाधीन राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए परिसर में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने और अस्पताल भवन में लिफ्ट के कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए.
सरगुजा में पीएम आवास की जांच ने चौंकाया, 450 के पास पहले से था पक्का मकान, 800 से अधिक हितग्राही गायब
स्वास्थ्य मंत्री ने लोक निर्माण विभाग और मेडिकल कॉलेज के डीन से निर्माण और अन्य कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल में 120 अतिरिक्त जनरल बेड हेतु अस्पताल भवन में एक फ्लोर बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. पूरे अस्पताल भवन में लगने वाले 12 लिफ्ट सहित मरचुरी के लिए एक लिफ्ट स्थापित करने कहा. उन्होंने आवासीय परिसर और छात्रावास का भी अवलोकन कर निर्माण कार्यों का जायजा लिया. मेडिकल कॉलेज में छात्रों की काउंसिलिंग के संबंध में मेडिकल कॉलेज के डीन से जानकारी ली. मेडिकल कॉलेज के छात्रों से बात कर मेडिकल कॉलेज में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा किया.