जशपुर : पत्थलगांव पुलिस ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म (Woman raped in Pathalgaon ) करने के बाद फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने घर में अकेली पाकर रात के वक्त विवाहिता को अपनी हवस का शिकार बनाया था. बलात्कार के बाद आरोपी ने पीड़िता से मारपीट की थी. किसी को भी दुष्कर्म की जानकारी देने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी. मारपीट के बाद पीड़िता डर गई थी. पहले तो पीड़िता ने लोकलाज के डर से किसी से कुछ नहीं कहा.लेकिन जब थोड़ी हिम्मत आई तो थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. शिकायत के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था.
जान से मारने की दी थी धमकी : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पत्थलगांव में रहने वाली 30 वर्षीय विवाहित महिला ने दिनांक 10 अप्रैल 2021 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह दिनांक 26 जनवरी 2021 के रात लगभग 10 बजे वो अपने घर के बाहर घूम रही थी. महिला का पति निजी काम से बाहर गये थे. उसी दौरान आरोपी सुशील खलखो उसके पास आया और कहा कि वो महिला को पसंद करता है. महिला ने जब आपत्ति जताई तो सुशील ने महिला का हाथ पकड़ा और अने साथ घर के पीछे ले गया. सुशील ने घर पीछे महिला के साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म के बाद महिला के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. शिकायत के बाद पुलिस ने जब जांच शुरु की तो आरोपी पत्थलगांव से भाग गया.
ये भी पढ़ें- पहाड़ी कोरवा रेप केस: पीड़ित परिवार ने लगाया कांग्रेस पर पैसे के लालच देने का आरोप
मुखबिर की मदद से गिरफ्तारी : पुलिस को विवेचना दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सुशील खलखो अपने घर में आया हुआ है, इस सूचना पर थाना पत्थलगांव पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने दुष्कर्म करने की बात कबूल कर ली है. मामले में पुलिस ने आरोपी सुशील खलखो उम्र 23 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक एन.एल.राठिया, उप निरीक्षक ललित नेगी, सउनि उमेश प्रभाकर, आरक्षक कमलेश्वर वर्मा, मरियानुस एक्का, लवकुश चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही.