ETV Bharat / business

Budget 2023: सरकार बजट में कुछ और क्षेत्रों के लिए ला सकती है PLI योजना - Govt may announce PLI scheme for more sectors

सरकार बजट 2023 में कुछ और क्षेत्रों के लिए पीएलआई योजना ला सकती है. पीएलआई योजना को खिलौनों और चमड़ा जैसे विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंचाने का प्रस्ताव अंतिम दौर में है.

nirmala sitharaman
निर्मला सीतारमण
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 4:05 PM IST

नई दिल्ली : सरकार आगामी बजट में खिलौनों, साइकिल, चमड़ा और जूता-चप्पल के विनिर्माण के लिए वित्तीय प्रोत्साहन की घोषणा कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि ज्यादा रोजगार वाले क्षेत्रों को उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना का लाभ देने के लिये इसका विस्तार किया जा सकता है. सरकार पहले ही लगभग दो लाख करोड़ रुपये की पीएलआई योजना वाहन और वाहन कलपुर्जे, बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, औषधि, कपड़ा, खाद्य उत्पाद, उच्च क्षमता वाले सौर पीवी मॉड्यूल्स, उन्नत रसायन सेल और विशिष्ट इस्पात समेत कुल 14 क्षेत्रों में लागू कर चुकी है.

सूत्रों ने बताया कि योजना का लक्ष्य इन क्षेत्रों में घरेलू विनिर्माताओं को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी और चैंपियन बनाना है. पीएलआई योजना को खिलौनों और चमड़ा जैसे विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंचाने का प्रस्ताव स्वीकृत होने के अंतिम चरण में है और इसकी संभावना है कि बजट में इसे लाया जा सकता है. एक सूत्र ने बताया कि इस दो लाख करोड़ रुपये में से कुछ राशि बची है. इसे अन्य क्षेत्रों में लगाने पर विचार किया जा सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट एक फरवरी को पेश करेंगी.

वहीं केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) पॉलिसी के लिए बोनस का ऐलान किया है. पीएलआई पॉलिसी के लिए घोषित किया बोनस 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तारीख है. संचार मंत्रालय में डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के तहत डायरेक्टोरेट ऑफ पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस ने इस मामले में ऐलान किया है और आदेश को भारत के गैजेट में प्रकाशित किया गया है.

वहीं डायरेक्टोरेट ऑफ पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024 के लिए पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के बोनस का ऐलान किया है. इसने कहा है कि पोस्ट ऑफिस लाइफ इंश्योरेंस रूल्स (2011) के नियम 3 के तहत दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए और पोस्ट ऑफिस लाइफ इंश्योरेंस फंड (POLIF) के एसेट्स और लायबिलिटी के वास्तविक वैल्युएशन के आधार पर फैसला किया है. उसने कहा कि क्लेम बनने पर मौत या मैच्योरिटी की वजह से पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर साधारण बोनस मिलेगा. उसने उसकी दरों के बारे में भी जानकारी दी है. होल लाइफ इंश्योरेंस (WLA) में 76 रुपये प्रति एक हजार सम एश्योर्ड पर बोनस होगा. वहीं, एंडाउमेंट एश्योरेंस, सम एश्योर्ड के प्रति एक हजार पर 52 रुपये रहेगा. वहीं, 48 रुपये प्रति एक हजार सम एश्योर्ड होगा.

ये भी पढे़ं - Direct Tax Collection में तेजी को अगले वित्त वर्ष में कायम रखना होगी चुनौती

(इनपुट-भाषा)

नई दिल्ली : सरकार आगामी बजट में खिलौनों, साइकिल, चमड़ा और जूता-चप्पल के विनिर्माण के लिए वित्तीय प्रोत्साहन की घोषणा कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि ज्यादा रोजगार वाले क्षेत्रों को उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजना का लाभ देने के लिये इसका विस्तार किया जा सकता है. सरकार पहले ही लगभग दो लाख करोड़ रुपये की पीएलआई योजना वाहन और वाहन कलपुर्जे, बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, औषधि, कपड़ा, खाद्य उत्पाद, उच्च क्षमता वाले सौर पीवी मॉड्यूल्स, उन्नत रसायन सेल और विशिष्ट इस्पात समेत कुल 14 क्षेत्रों में लागू कर चुकी है.

सूत्रों ने बताया कि योजना का लक्ष्य इन क्षेत्रों में घरेलू विनिर्माताओं को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धी और चैंपियन बनाना है. पीएलआई योजना को खिलौनों और चमड़ा जैसे विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंचाने का प्रस्ताव स्वीकृत होने के अंतिम चरण में है और इसकी संभावना है कि बजट में इसे लाया जा सकता है. एक सूत्र ने बताया कि इस दो लाख करोड़ रुपये में से कुछ राशि बची है. इसे अन्य क्षेत्रों में लगाने पर विचार किया जा सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट एक फरवरी को पेश करेंगी.

वहीं केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) पॉलिसी के लिए बोनस का ऐलान किया है. पीएलआई पॉलिसी के लिए घोषित किया बोनस 1 अप्रैल 2023 से लागू होगा, जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तारीख है. संचार मंत्रालय में डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के तहत डायरेक्टोरेट ऑफ पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस ने इस मामले में ऐलान किया है और आदेश को भारत के गैजेट में प्रकाशित किया गया है.

वहीं डायरेक्टोरेट ऑफ पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2024 के लिए पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के बोनस का ऐलान किया है. इसने कहा है कि पोस्ट ऑफिस लाइफ इंश्योरेंस रूल्स (2011) के नियम 3 के तहत दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए और पोस्ट ऑफिस लाइफ इंश्योरेंस फंड (POLIF) के एसेट्स और लायबिलिटी के वास्तविक वैल्युएशन के आधार पर फैसला किया है. उसने कहा कि क्लेम बनने पर मौत या मैच्योरिटी की वजह से पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर साधारण बोनस मिलेगा. उसने उसकी दरों के बारे में भी जानकारी दी है. होल लाइफ इंश्योरेंस (WLA) में 76 रुपये प्रति एक हजार सम एश्योर्ड पर बोनस होगा. वहीं, एंडाउमेंट एश्योरेंस, सम एश्योर्ड के प्रति एक हजार पर 52 रुपये रहेगा. वहीं, 48 रुपये प्रति एक हजार सम एश्योर्ड होगा.

ये भी पढे़ं - Direct Tax Collection में तेजी को अगले वित्त वर्ष में कायम रखना होगी चुनौती

(इनपुट-भाषा)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.