मुंबई: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को 36 पैसे की तेजी के साथ 71.30 पर आ गया.
घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती और ताजा विदेशी पूंजी प्रवाह से निवेशकों की धारणा को बल मिला. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार ट्रंप के चीन से आयातित वस्तुओं पर शुल्क लगाने की समयसीमा 15 दिन बढ़ाये जाने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को चीनी वस्तुओं पर आयात शुल्क लगाने जाने को 15 दिन टाले जाने की घोषणा की है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 71.46 पर खुला.
ये भी पढ़ें- ओला, उबर टैक्सी सेवाओं की मौजूदा आर्थिक मंदी में बड़ी भूमिका नहीं: मारुति सुजुकी
बाद में इसमें और तेजी आयी तथा यह सुबह 9.49 मिनट पर 71.35 तक चला गया. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 71.66 पर बंद हुआ था.
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और अन्य देशों की मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी करेंसी की विनिमय दर में गिरावट से रुपये को बल मिला.
बैंक, धातु और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरूआती कारोबार में 150 अंक की बढ़त के साथ 37,421.13 अंक पर खुला.
औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़ें आने से पहले यह तेजी आयी है. वहीं एनएसई निफ्टी 34.65 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,070.35 अंक पर पहुंच गया.