बिलासपुर : तखतपुर नगर पालिका में बुधवार को बाइक सवार महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसा बालक हाईस्कूल के पास हुआ. महिला का नाम चंद्रकली था, जो अपने पति के साथ बाइक से घर जा रही थी.
बताया जा रहा है कि महिला और उसका पति अपने दोस्त के गांव गुंडू कापा से दशगात्र कार्यक्रम के बाद घर लौट रहे थे. तभी तखतपुर हाई स्कूल के पास बिलासपुर की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक बाइक को टक्कर मार दी.
टक्कर लगते दी महिला का पति तो दूर जा गिरा, लेकिन महिला ट्रक के नीचे आ गई और महिला सिर ट्रक के टायर के नीचे आने से उसकी मौत हो गई, जबकी महिला के पति को गंभीर चोट आई है. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तखतपुर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच महिला के शव और चोटिल पति को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजने के साथ ही ट्रक के ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें:- सुकमा: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को किया ढेर, भारी संख्या में हथियार बरामद
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है. लॉकडॉउन के बाद लोग अपने घरों से निकलने के पहले कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ऐतिहात जरूर बरत रहे हैं,लेकिन इस दौरान तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर वो काल के गाल में समा रहे हैं. अगस्त महीने में हुए सड़क हादसों की बात करे तो सबसे ज्यादा बाइक सवार लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं.
3 अगस्त को कोरबा में अपने परिवार के साथ राखी बांधने जा रहे एक शख्स की सड़क हादसे में मौत हो गई. इसके साथ ही कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे 130 पर एक अज्ञात ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दिया,जिससे एक की मौत हो गई , वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. 10 अगस्त को रतनपुर में एक तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक युवक कि मौत हो गई. इसके अलावा और कई सड़क हादसे है जो तेज रफ्तार की वजह से हुए हैं.