सरगुजा: क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के बाद एनएच-43 के लमगांव डायवर्सन पुलिया डूब गया. पानी पुलिया के ऊपर से बहने के कारण घंटों से आवागमन बाधित रहा और जिसके कारण लोग को डायवर्सन मार्गों से होकर आवाजाही करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि लमगांव और आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार शाम 4:30 बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है और लगभग ढाई से तीन घंटे तक जोरदार बारिश हुई है. बारिश के कारण लमगांव में आवागमन के लिए बनाए गए डायवर्सन पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा. पानी की रफ्तार इतनी तेज थी कि वाहन चालकों ने पुलिया पर अपनी गाड़ी उतारने की हिम्मत नहीं जुटा पाए.
डायवर्टेड रास्ते का उपयोग
पानी डायवर्सन पुलिया के ऊपर से बहने के कारण देर शाम से ही एनएच-43 में अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर आवागमन बाधित रहा. जिसकी वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी चौड़ी कतार लग गई थी. जाम और पुलिया पर पानी बहने की सूचना मिलने के बाद सीतापुर जाने के लिए लोग रघुनाथपुर से असकला होते हुए बतौली के पास निकल रहे थे, जबकि अंबिकापुर की तरफ से आने वाले लोग बेलकोटा से रघुनाथपुर के पास निकल रहे थे. देर शाम पुलिया पर पानी का बहाव थोड़ा कम होने के बाद बड़े ट्रक के चालकों ने हिम्मत जुटाकर पुलिया को पार किया, लेकिन छोटे वाहन देर शाम तक फंसे रहे. बता दें, अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच 43 पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है और सड़क निर्माण के साथ ही लमगांव में पुल निर्माण का कार्य भी जारी है, लेकिन पुल निर्माण का काम अभी अधूरा है, जिसके कारण मार्ग पर आने जाने के लिए डायवर्सन पुलिया का इस्तेमाल किया जाता है.
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं, जिसके कारण छोटे पुल-पुलिया पर लगभग डूब जैसी स्थिति है और आवागमन बाधित है.