रायपुर : कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाए जाने की प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से संयुक्त मुहिम चलाई जा रही है. जिसके तहत सामाजिक संस्था वक्ता मंच के पदाधिकारियों ने राजधानी के विभिन्न बाजारों में पहुंचकर ग्राहकों और व्यापारियों से नियमों का पालन करने की अपील की.
लॉकडाउन खुलने के बाद बाजारों में उमड़ी भीड़ से चिंतित वक्ता मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि सावधानियों को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाकर ही लोग कोरोना से अपना बचाव कर सकते हैं. संतोषी नगर, टिकरापारा, चंगोराभाठा, पुरानी बस्ती,आमापारा बाजारों में संस्था ने मास्क का वितरण किया और लोगों से मास्क लगाने,नियमित अंतराल में हाथ साफ करने,भीड़ से बचने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने,पौष्टिक भोजन-नियमित व्यायाम या योग करने, सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने और आवश्यकता पड़ने पर चिकित्सकीय परामर्श लेने का अनुरोध किया गया.
सावधानी ही बचााव का सर्वोत्तम उपाय
वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि अभियान के दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी ही सर्वोत्तम उपाय है. इस अवसर पर संस्था की ओर से प्रकाशित जागरूकता संबंधित पर्चो का वितरण भी किया गया. वक्ता मंच ने राजधानी के नागरिकों से धैर्य और संयम के साथ अनलॉक अवधि में सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह दी है,जिससे संक्रमण से प्रभावी सुरक्षा हो भविष्य में लॉकडाउन की स्थिति निर्मित न होने पाए. कोरोना जागरूकता अभियान में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू सहित संस्था के अन्य सदस्य शामिल थे.
पढ़ें:- अनलॉक रायपुर: लॉकडाउन खुलते ही सड़कों और दुकानों में बढ़ी भीड़
राजधानी रायपुर में 6 अगस्त से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके बाद सड़कों और बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है और संक्रमण का खतरा भी बढ़ने लगा है, जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार के साथ समाजसेवी संस्थाओं की ओर से कोरोना जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही कई संस्थाओं की ओर से मास्क और हैंड सैनिटाइजर का वितरण किया गया है. वहीं लोगों को अनावश्यक भीड़ से बचने की भी सलाह दी जा रही है.