बिलासपुर: 20 अगस्त को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 'सद्भावना दिवस' के रूप में मनाया. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन में सद्भावना दिवस के मौके पर मुख्यालय के कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने सदभावना दिवस पर जन सेवा की शपथ ली.
सद्भावना दिवस भारत में हर साल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में 20 अगस्त को मनाया जाता है. उनके द्वारा देश के लिए किए गये कई सामाजिक और आर्थिक कार्यों के द्वारा भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण से उन्हें याद किया जाता है.
अधिकारियों कर्मचारियों ने ली शपथ
अधिकारियों और कर्मचारियों ने जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म और भाषा के भेदभाव बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने और सभी प्रकार के मतभेदों को आपसी बातचीत से और अहिंसा को बढ़ावा देते हुए संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ ली. इस दौरान रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.
पढ़ें:- 2023-24 में होने वाले चुनाव का नवनिर्मित राजीव भवन से होगा संचालन: मोहन मरकाम
कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में रेल सेवा को बंद कर दिया गया है. वहीं दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल मंत्रालय की ओर से स्पेशल और श्रमिक ट्रेन चलाई जा रही है. साथ आवश्यक सामान, मेडिकल इक्यूपमेंट, दवा और फल सब्जी के लिए पार्सल ट्रेनें चलाई जा रही, जिससे लोगों तक मूलभूत सामानों को पहुंचाया जा सके.