ETV Bharat / briefs

रायपुर: कोरोना से लड़ने के लिए वक्ता मंच ने बांटा काढ़ा और मास्क - Raipur social organization wakta manch latest news

कोरोना काल में लोगों को संक्रमण से बचाने और रोजाना बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए रायपुर के समाजसेवी संस्था वक्ता मंच की ओर से लगातार जन जागरण अभियान और सेवा कार्य चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को संतोषी नगर के बाजार में निशुल्क काढ़ा और मास्क का वितरण किया गया.

Raipur wakta manch distributed kadha for immunity boosting
वक्ता मंच ने लोगों को बांटा काढ़ा
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 7:11 PM IST

रायपुर: समाजसेवी संस्था वक्ता मंच द्वारा बीते 6 महीने से कोरोना को लेकर जन जागरण अभियान और सेवा कार्य चलाया जा रहा है. बीते दिनों रायपुर कलेक्टर सहित प्रशासन के बहुत से अधिकारियों ने समाजसेवी संस्थाओं की बैठक लेकर जन जागरूकता और सेवा कार्यों को तेज करने का अनुरोध किया गया था. इसी कड़ी में शनिवार को संतोषी नगर के बाजार में निशुल्क काढ़ा और मास्क का वितरण किया गया.

Raipur wakta manch distributed kadha for immunity boosting
वक्ता मंच ने लोगों को बांटा काढ़ा

वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि इस दौरान आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव और आवश्यक सावधानियां अपनाने की सलाह भी दी गई. विशेष रूप से मास्क अनिवार्य रूप से लगाने, नियमित अंतराल पर साबुन या सैनिटाइजर से हाथ साफ करने, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने, गरम पानी और काढ़ा का सेवन करने, स्वच्छता रखने और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेने की सलाह दी गई.

Raipur wakta manch distributed kadha for immunity boosting
वक्ता मंच ने लोगों को बांटा काढ़ा

कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरुरत

मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आम व्यक्ति कोरोना टेस्ट कराने से डरता है. उन्होंने कहा कि लोगों को इस वायरस से डरने की नहीं बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ लड़ने की जरुरत है. लोगों को इस वायरस से लड़ने के लिए अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और पौष्टिक भोजन के साथ ही साधारण व्यायाम करते रहना चाहिए.

Raipur wakta manch distributed kadha for immunity boosting
वक्ता मंच ने लोगों को बांटा काढ़ा

सेवा कार्य के दौरान ये रहे उपस्थित

मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि संक्रमण की स्थिति में जरूरी सावधानी और चिकित्सकीय सलाह से खुद भी स्वस्थ हो सकते हैं. वहीं दूसरे व्यक्तियों में संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है. इस सेवा कार्य में राजेश पराते, शुभम साहू, इंद्रदेव यदु, दुष्यंत साहू, धनेश्वरी नारंग, अरविंद राव, ईश्वर साहू, प्रभात यदु सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Raipur wakta manch distributed kadha for immunity boosting
वक्ता मंच ने लोगों को बांटा काढ़ा

रायपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 हजार के पार

रायपुर में अबतक कोरोना के 26 हजार 119 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 16 हजार 664 मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं शुक्रवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 9 हजार 154 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि कोरोना से रायपुर में अब तक 301 लोगों की मौत हो चुकी है.

Raipur wakta manch distributed kadha for immunity boosting
वक्ता मंच ने लोगों को बांटा काढ़ा

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 3 हजार 842 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए कई जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 3 हजार 842 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 81 हजार 617 के पार पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो आंकड़ा 36 हजार 580 से ज्यादा हो गया है. शुक्रवार को 17 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. प्रदेश में अब तक 645 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

रायपुर में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन

राजधानी रायपुर में कोरोना के लगातार बढ़ते केसों को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन का एलान किया गया है. रायपुर में 21 सितंबर से लॉकडाउन लगने जा रहा है. शनिवार को रायपुर में उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन का फैसला लिया गया है, जिसके तहत 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर तक राजधानी रायपुर में टोटल लॉकडाउन रहेगा. ये लॉकडाउन एक हफ्ते का होगा. जिले में कोरोना के हालात को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने का भी फैसला लिया जा सकता है.

रायपुर: समाजसेवी संस्था वक्ता मंच द्वारा बीते 6 महीने से कोरोना को लेकर जन जागरण अभियान और सेवा कार्य चलाया जा रहा है. बीते दिनों रायपुर कलेक्टर सहित प्रशासन के बहुत से अधिकारियों ने समाजसेवी संस्थाओं की बैठक लेकर जन जागरूकता और सेवा कार्यों को तेज करने का अनुरोध किया गया था. इसी कड़ी में शनिवार को संतोषी नगर के बाजार में निशुल्क काढ़ा और मास्क का वितरण किया गया.

Raipur wakta manch distributed kadha for immunity boosting
वक्ता मंच ने लोगों को बांटा काढ़ा

वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया कि इस दौरान आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव और आवश्यक सावधानियां अपनाने की सलाह भी दी गई. विशेष रूप से मास्क अनिवार्य रूप से लगाने, नियमित अंतराल पर साबुन या सैनिटाइजर से हाथ साफ करने, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने, गरम पानी और काढ़ा का सेवन करने, स्वच्छता रखने और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत चिकित्सीय परामर्श लेने की सलाह दी गई.

Raipur wakta manch distributed kadha for immunity boosting
वक्ता मंच ने लोगों को बांटा काढ़ा

कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरुरत

मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आम व्यक्ति कोरोना टेस्ट कराने से डरता है. उन्होंने कहा कि लोगों को इस वायरस से डरने की नहीं बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ लड़ने की जरुरत है. लोगों को इस वायरस से लड़ने के लिए अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और पौष्टिक भोजन के साथ ही साधारण व्यायाम करते रहना चाहिए.

Raipur wakta manch distributed kadha for immunity boosting
वक्ता मंच ने लोगों को बांटा काढ़ा

सेवा कार्य के दौरान ये रहे उपस्थित

मंच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि संक्रमण की स्थिति में जरूरी सावधानी और चिकित्सकीय सलाह से खुद भी स्वस्थ हो सकते हैं. वहीं दूसरे व्यक्तियों में संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है. इस सेवा कार्य में राजेश पराते, शुभम साहू, इंद्रदेव यदु, दुष्यंत साहू, धनेश्वरी नारंग, अरविंद राव, ईश्वर साहू, प्रभात यदु सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Raipur wakta manch distributed kadha for immunity boosting
वक्ता मंच ने लोगों को बांटा काढ़ा

रायपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 26 हजार के पार

रायपुर में अबतक कोरोना के 26 हजार 119 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है, जिनमें से 16 हजार 664 मरीजों को पूरी तरह ठीक किया जा चुका है. वहीं शुक्रवार को मिले नए पॉजिटिव मरीजों के बाद राजधानी में एक्टिव केसों की संख्या 9 हजार 154 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है. जबकि कोरोना से रायपुर में अब तक 301 लोगों की मौत हो चुकी है.

Raipur wakta manch distributed kadha for immunity boosting
वक्ता मंच ने लोगों को बांटा काढ़ा

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 3 हजार 842 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए कई जन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 3 हजार 842 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 81 हजार 617 के पार पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो आंकड़ा 36 हजार 580 से ज्यादा हो गया है. शुक्रवार को 17 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. प्रदेश में अब तक 645 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

रायपुर में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन

राजधानी रायपुर में कोरोना के लगातार बढ़ते केसों को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन का एलान किया गया है. रायपुर में 21 सितंबर से लॉकडाउन लगने जा रहा है. शनिवार को रायपुर में उच्च स्तरीय बैठक में लॉकडाउन का फैसला लिया गया है, जिसके तहत 21 सितंबर की रात 9 बजे से 28 सितंबर तक राजधानी रायपुर में टोटल लॉकडाउन रहेगा. ये लॉकडाउन एक हफ्ते का होगा. जिले में कोरोना के हालात को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने का भी फैसला लिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.