रायपुर: जिला पुलिस ने बुधवार की शाम राजधानी में बाइक मार्च निकाला. पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सब लॉकडाउन का गंभीरता से पालन करें. बता दें कि राजधानी के लोगों को जागरूक करने के लिए 70 से ज्यादा पुलिस जवानों ने बाइक मार्च निकाला. 23 सितम्बर बुधवार को रायपुर में लॉकडाउन का दूसरा दिन रहा. मंगलवार को कलेक्टर एस भारतीदासन और एसएसपी अजय यादव के साथ पुलिस के कई अधिकारी लॉकडाउन में हालातों के निरीक्षण के लिए निकले थे.
रायपुर पुलिस के जवान बुलेट पर सवार होकर गश्त पर निकले. बुधवार को शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए पुलिस की टीम गुजरी. पुलिस ने बाइक पर लगी माइक से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. लोगों से कहा गया कि वे घरों से बेवजह बाहर ना निकलें. बाइक गश्त जयस्तंभ चौक से शुरू हुई. इसके बाद शारदा चौक, मौदहापारा, रेलवे स्टेशन, गुढ़ियारी, पंडरी, सिविल लाइंस, रायपुरा जैसे शहर के लगभग सभी बड़े रिहायशी इलाकों से गुजरी.
कलेक्टर एस भारतीदासन ने लोगों से की अपील
रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन कोई स्थायी हल नहीं है. कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा. लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी लोग सेल्फ डिसिप्लिन का पालन करें, कम से कम घर से निकलें. जब बाहर जाएं तो मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोने जैसे नियमों का पालन करें.
छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस
प्रदेश में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. बता दें कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को कुल 4,772 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं कुल 2,434 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. राज्य में अब तक रिकवर हुए मरीजों की संख्या 56,773 है. प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 93,351 पहुंच गया है. टोटल 35,850 एक्टिव केस हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 728 पर पहुंच गया है. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़ से सामने आए हैं. प्रशासन ने कई निजी अस्पतालों को कोरोना के इलाज के लिए चिन्हित किया है.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में लॉकडाउन
- रायपुर में 21 से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
- धमतरी में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
- बलौदाबाजार में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक लॉकडाउन.
- सरगुजा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन.
- सूरजपुर में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
- जशपुर में 22 सितंबर से 29 सितंबर तक लॉकडाउन.
- मुंगेली में 17 सितंबर से 23 सितंबर तक लॉकडाउन.
- कोरबा में 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लॉकडाउन.
- रायगढ़ में 24 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन.
- दुर्ग में 22 सितंबर से 30 सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा.
- बेमेतरा में 21 सितंबर से 28 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा.