रायपुर : 3 जुलाई को कलेक्टर एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार सिंह ने खम्हारडीह स्थित शासकीय बालिका गृह की अनाथ बच्चियों और नारी निकेतन की महिलाओं से राखी बंधवाकर उल्लासपूर्वक रक्षाबंधन का पर्व मनाया. इस अवसर पर कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से प्राप्त 40 स्मार्ट फोन बालिका गृह की सभी बालिकाओं को कोरोना संक्रमण के इस दौर में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दिया गया. इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन ने सभी बच्चियों को एक थ्री-लेयर मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर और बिहान समूह सेरीखेड़ी की महिलाओं द्वारा बनाया गया साबुन उपहार स्वरूप दिया.
![Raksha Bandhan celebration in Child home](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:36:40:1596463600_cg-rpr-03-rakshasutra-dry-cg10001_03082020184345_0308f_1596460425_412.jpg)
![Raksha Bandhan celebration in Child home](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:36:43:1596463603_cg-rpr-03-rakshasutra-dry-cg10001_03082020184345_0308f_1596460425_669.jpg)
![Raksha Bandhan celebration in Child home](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07:36:41:1596463601_cg-rpr-03-rakshasutra-dry-cg10001_03082020184345_0308f_1596460425_1001.jpg)
स्मार्ट फोन के लिए किया धन्यवाद
नगर निगम रायपुर अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य द्वारा नगर निगम के सभी 10 जोन के कर्मचारियों के लिए राखियां प्राप्त की गई. जिला प्रशासन की इस अनोखी पहल की सभी ने प्रशंसा की और छात्राओं ने स्मार्टफोन के लिए कलेक्टर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को धन्यवाद किया.