ETV Bharat / briefs

मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना: शासकीय भवनों तक सड़क निर्माण के लिए 5.11 करोड़ रुपये मंजूर - Permanent Road Construction to Government Buildings

मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत आरंग विकासखण्ड के तमाम ग्राम पंचायतों में पहुंच विहीन शासकीय भवनों तक सड़क निर्माण के लिए 5.11 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है.

Urban Administration and Labor Minister Shivkumar Dahria
नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 10:05 PM IST

रायपुर: आरंग विकासखण्ड को सड़कों की सौगात मिली है. इलाके में सड़क निर्माण के लिए 5 करोड़ 11 लाख रुपये की मंजूरी मिली है. जिसके तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंच विहीन शासकीय भवनों तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा. यह मंजूरी मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत मिली है.

इस राशि से चंदखुरी क्लस्टर के 13 गांवों के पहुंच विहीन शासकीय भवनों तक लगभग 2.05 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा, जिसके लिए 1 करोड़ 98 लाख 93 हजार रुपये की मंजूरी मिली है. वहीं गोढ़ी क्लस्टर के 10 गांवों के पहुंच विहीन शासकीय भवनों तक लगभग 3.05 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 3 तीन करोड़ 12 लाख 53 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है.

यहां होगा निर्माण कार्य

  • शासकीय बालिका हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन, चंदखुरी तक 200 मीटर सड़क के लिए 19 लाख 94 हजार रुपये
  • शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन, चंदखुरी तक 150 मीटर सड़क के लिए 14 लाख 49 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, चंदखुरी बस्ती तक 150 मीटर सड़क के लिए 14 लाख 49 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, मुनगेसर तक 150 मीटर सड़क के लिए 14 लाख 49 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, नगपुरा तक 200 मीटर सड़क के लिए 19 लाख 94 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, जावा तक 150 मीटर सड़क के लिए 14 लाख 49 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, पिरदा तक 200 मीटर सड़क के लिए 19 लाख 94 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, करही तक 200 मीटर सड़क के लिए 19 लाख 94 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, पिपरहट्टा तक 150 मीटर सड़क के लिए 14 लाख 49 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, रसनी तक 150 मीटर सड़क के लिए 14 लाख 49 हजार रुपये
  • शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बड़गांव तक 150 मीटर सड़क के लिए 14 लाख 49 हजार रुपये
  • शासकीय आयुर्वेदिक भवन टेकारी तक 100 मीटर सड़क के लिए 8 लाख 87 हजार रुपये
  • शासकीय आयुर्वेदिक भवन मंदिरहसौद तक 100 मीटर सड़क के लिए 8 लाख 87 हजार रुपये
  • इसी तरह आरंग विकासखण्ड के ही शासकीय स्कूल भवन, गोढ़ी तक 300 मीटर सड़क के लिए 34 लाख 22 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, सकरी तक 300 मीटर सड़क के लिए 29 लाख 12 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, बाहनाकाड़ी तक 300 मीटर सड़क के लिए 29 लाख 12 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, अकोलीखुर्द तक 300 मीटर सड़क के लिए 29 लाख 12 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, जरौद तक 300 मीटर सड़क के लिए 29 लाख 12 हजार रुपये
  • शासकीय बालक हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन, मंदिर हसौद तक 350 मीटर सड़क के लिए 33 लाख 67 हजार रुपये
  • शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन, जोरा तक 250 मीटर सड़क के लिए 24 लाख 58 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, फरफौद तक 300 मीटर सड़क के लिए 29 लाख 12 हजार रुपये
  • शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन भानसोज तक 250 मीटर सड़क के लिए 24 लाख 47 हजार रुपये
  • शासकीय पंचायत बड़गावं तक 400 मीटर सड़क के लिए 49 लाख 99 हजार रुपये

पढ़ें:-कोरबा: बांगो डैम के 2 और गेट खुले, पहले खोले जा चुके थे 3 और गेट

इस स्वीकृति से क्षेत्रवासी खुश हैं. वहीं इन पहुंच विहीन शासकीय भवनों तक सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों, छात्रों और पालकों के लिए आवागमन में सुविधा होगी.

रायपुर: आरंग विकासखण्ड को सड़कों की सौगात मिली है. इलाके में सड़क निर्माण के लिए 5 करोड़ 11 लाख रुपये की मंजूरी मिली है. जिसके तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंच विहीन शासकीय भवनों तक सड़क का निर्माण कराया जाएगा. यह मंजूरी मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत मिली है.

इस राशि से चंदखुरी क्लस्टर के 13 गांवों के पहुंच विहीन शासकीय भवनों तक लगभग 2.05 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा, जिसके लिए 1 करोड़ 98 लाख 93 हजार रुपये की मंजूरी मिली है. वहीं गोढ़ी क्लस्टर के 10 गांवों के पहुंच विहीन शासकीय भवनों तक लगभग 3.05 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 3 तीन करोड़ 12 लाख 53 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है. इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है.

यहां होगा निर्माण कार्य

  • शासकीय बालिका हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन, चंदखुरी तक 200 मीटर सड़क के लिए 19 लाख 94 हजार रुपये
  • शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल भवन, चंदखुरी तक 150 मीटर सड़क के लिए 14 लाख 49 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, चंदखुरी बस्ती तक 150 मीटर सड़क के लिए 14 लाख 49 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, मुनगेसर तक 150 मीटर सड़क के लिए 14 लाख 49 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, नगपुरा तक 200 मीटर सड़क के लिए 19 लाख 94 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, जावा तक 150 मीटर सड़क के लिए 14 लाख 49 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, पिरदा तक 200 मीटर सड़क के लिए 19 लाख 94 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, करही तक 200 मीटर सड़क के लिए 19 लाख 94 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, पिपरहट्टा तक 150 मीटर सड़क के लिए 14 लाख 49 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, रसनी तक 150 मीटर सड़क के लिए 14 लाख 49 हजार रुपये
  • शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बड़गांव तक 150 मीटर सड़क के लिए 14 लाख 49 हजार रुपये
  • शासकीय आयुर्वेदिक भवन टेकारी तक 100 मीटर सड़क के लिए 8 लाख 87 हजार रुपये
  • शासकीय आयुर्वेदिक भवन मंदिरहसौद तक 100 मीटर सड़क के लिए 8 लाख 87 हजार रुपये
  • इसी तरह आरंग विकासखण्ड के ही शासकीय स्कूल भवन, गोढ़ी तक 300 मीटर सड़क के लिए 34 लाख 22 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, सकरी तक 300 मीटर सड़क के लिए 29 लाख 12 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, बाहनाकाड़ी तक 300 मीटर सड़क के लिए 29 लाख 12 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, अकोलीखुर्द तक 300 मीटर सड़क के लिए 29 लाख 12 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, जरौद तक 300 मीटर सड़क के लिए 29 लाख 12 हजार रुपये
  • शासकीय बालक हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन, मंदिर हसौद तक 350 मीटर सड़क के लिए 33 लाख 67 हजार रुपये
  • शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन, जोरा तक 250 मीटर सड़क के लिए 24 लाख 58 हजार रुपये
  • शासकीय स्कूल भवन, फरफौद तक 300 मीटर सड़क के लिए 29 लाख 12 हजार रुपये
  • शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन भानसोज तक 250 मीटर सड़क के लिए 24 लाख 47 हजार रुपये
  • शासकीय पंचायत बड़गावं तक 400 मीटर सड़क के लिए 49 लाख 99 हजार रुपये

पढ़ें:-कोरबा: बांगो डैम के 2 और गेट खुले, पहले खोले जा चुके थे 3 और गेट

इस स्वीकृति से क्षेत्रवासी खुश हैं. वहीं इन पहुंच विहीन शासकीय भवनों तक सड़क निर्माण से स्थानीय लोगों, छात्रों और पालकों के लिए आवागमन में सुविधा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.