रायपुर : छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कई जगहों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है. मुख्य रूप से प्रदेश के दक्षिणी भाग में वर्षा की संभावना ज्यादा है. बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश को लेकर यलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट 24 से 48 घंटे के लिए जारी किया था.
राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के तमाम जिलों में शनिवार की रात से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, जिसके कारण कई नदी-नाले उफान पर थे. राजधानी में सोमवार से बारिश थम गई है. यहां हल्की धूप के साथ ही बादल भी छाए हुए हैं. 2 दिनों की बारिश के बाद राजधानी के लोगों ने अब राहत की सांस ली है. इस दौरान बारिश के कारण राजधानी के कई निचले इलाकों में जलभराव भी देखने को मिला था.
पढ़ें:- बाढ़ का कोहराम: बिसालपुर के 10 से ज्यादा गांवों में भरा पानी, हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन
मानसून द्रोणिका की स्थिति
मानसून द्रोणिका बीकानेर, अलवर, बांदा, ग्वालियर, रांची बनकुरा, कनिंग और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक विंडशियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास बना हुआ है.