ETV Bharat / briefs

गरियाबंद में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की कोरोना से मौत, मौतों का कुल आंकड़ा पहुंचा 9 - Health department worker dies due to corona virus

गरियाबंद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के साथ ही अब मौतों की संख्या भी बढ़ने लगी है. जानकारी के मुताबिक जिले में शुक्रवार को कोरोना से स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी की मौत हो गई है. जिसके बाद जिले में मौतों का कुल आंकड़ा 9 पहुंचा गया है.

Health department worker dies of corona in Gariaband
गरियाबंद में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की कोरोना से मौत
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 6:59 PM IST

गरियाबंद: जिले में कोरोना के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. गरियाबंद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. बता दें कि शुक्रवार को कोरोना से जिले के एक और व्यक्ति की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक कोरोना से मरने वाला व्यक्ति जिला चिकित्सा कार्यालय में पदस्थ था, जो बीते 11 सितंबर से कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती था. जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई है. जबकि उनके परिवार के कुछ सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला चिकित्सा कार्यालय में भी कई कर्मचारी कोरोना की चपेट में हैं. इन सबके बीच लगातार बढ़ते कोरोना केस ने गरियाबंद विकासखंड के सढोली गांव में अपना प्रकोप सबसे अधिक दिखाया है. जहां महज 10 दिन के अंदर ही गांव के 25 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से कुछ का इलाज कोविड-19 हॉस्पिटल और कुछ अपना इलाज होम आइसोलेशन में करा रहे हैं.

सढोली गांव 25 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को जिनकी मौत हुई है, वे 11 सितंबर से कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती थे. जिनकी तबीयत गुरुवार ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. जिसकी शुक्रवार दोपहर को मौत हो गई. स्वास्थय कर्मचारी के मौत से स्वास्थ्य महकमा और सढोली गांव के लिए डरे हुए हैं.

गुरुवार को गरियाबंद में 80 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि

बता दें कि यह कोविड-19 हॉस्पिटल में हुई दूसरी मौत है. गुरुवार को भी गरियाबंद के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत जिले के कोविड-19 अस्पताल में हुई थी. वहीं जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने के बजाय और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है. गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक गरियाबंद जिले में एक ही दिन में 80 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है, जो एक दिन में सामने आए मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि मरीजों के लिए पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं, लेकिन अब आने वाले पॉजिटिव मरीजों में लक्षण कम नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर हर कोई चिंतित है.

छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 77 हजार के पार

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को प्रदेश में 3 हजार 809 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 77 हजार 775 पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 36 हजार 36 हैं. गुरुवार को 17 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 628 मरीजों की मौत हो चुकी है.

गरियाबंद: जिले में कोरोना के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. गरियाबंद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. बता दें कि शुक्रवार को कोरोना से जिले के एक और व्यक्ति की मौत हो गई है.

जानकारी के मुताबिक कोरोना से मरने वाला व्यक्ति जिला चिकित्सा कार्यालय में पदस्थ था, जो बीते 11 सितंबर से कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती था. जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई है. जबकि उनके परिवार के कुछ सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिला चिकित्सा कार्यालय में भी कई कर्मचारी कोरोना की चपेट में हैं. इन सबके बीच लगातार बढ़ते कोरोना केस ने गरियाबंद विकासखंड के सढोली गांव में अपना प्रकोप सबसे अधिक दिखाया है. जहां महज 10 दिन के अंदर ही गांव के 25 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से कुछ का इलाज कोविड-19 हॉस्पिटल और कुछ अपना इलाज होम आइसोलेशन में करा रहे हैं.

सढोली गांव 25 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को जिनकी मौत हुई है, वे 11 सितंबर से कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती थे. जिनकी तबीयत गुरुवार ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. जिसकी शुक्रवार दोपहर को मौत हो गई. स्वास्थय कर्मचारी के मौत से स्वास्थ्य महकमा और सढोली गांव के लिए डरे हुए हैं.

गुरुवार को गरियाबंद में 80 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि

बता दें कि यह कोविड-19 हॉस्पिटल में हुई दूसरी मौत है. गुरुवार को भी गरियाबंद के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत जिले के कोविड-19 अस्पताल में हुई थी. वहीं जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने के बजाय और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है. गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक गरियाबंद जिले में एक ही दिन में 80 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है, जो एक दिन में सामने आए मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि मरीजों के लिए पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं, लेकिन अब आने वाले पॉजिटिव मरीजों में लक्षण कम नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर हर कोई चिंतित है.

छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीज की संख्या 77 हजार के पार

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को प्रदेश में 3 हजार 809 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 77 हजार 775 पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 36 हजार 36 हैं. गुरुवार को 17 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 628 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.