कांकेर: जिले में गुरुवार को 5 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें दो बीएसएफ के जवान, भानुप्रतापपुर के स्वास्थ्य कर्मचारी के परिवार के दो सदस्य और नरहरपुर में छुट्टी में लौटा एसएसबी का एक जवान शामिल है. सीएमएचओ जेएल उइके ने इसकी पुष्टि की है.
भानुप्रतापपुर में बुधवार रात एक मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिनके परिवार के दो और सदस्य का ऐतिहात के तौर पर कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें दोनों लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं बीएसएफ के दोनों जवान दुर्गुकोंदल कैम्प में पदस्थ हैं, जो छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटे हैं. वहीं नरहरपुर ब्लॉक के एक जवान जो कि छुट्टी में घर लौटा था, वह भी कोरोना संक्रमित पाया गया है, आज पॉजिटिव पाए गए सभी लोग क्वाॅरेंटाइन में थे.
240 हुआ संक्रमितों का आकंड़ा
संक्रमित पाए गए मरीजों के साथ जिले में पॉजिटिव केस की संख्या 240 हो गई है. जिसमें एक्टिव केस 14 है. बीएसएफ के 4 जवानों को छोड़ शेष बीएसएफ जवान स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं. भानुप्रतापपुर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी का लगातार कोरोना की चपेट में आने का सिलसिला जारी है, जो कि चिंता का विषय बन सकता है. भानुप्रतापपुर का स्वास्थ्य केंद्र भी इसके चलते सील कर दिया गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें:- पखांजूर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, शिक्षक का परिवार हुआ होम क्वॉरेंटाइन
छुट्टी से लौटे जवान भी कोरोना संक्रमित
नरहरपुर ब्लॉक में भी कोरोना के मामले हाल ही में बढ़ते नजर आ रहे हैं, यहां पिछले 3 दिनों में 4 जवान कोरोना की चपेट में आये हैं, इनमें 3 जवान आर्मी के जबकि 1 एसएसबी का है, ये सभी दूसरे राज्यों से छुट्टी पर आने के बाद क्वाॅरेंटाइन में थे.