ETV Bharat / briefs

प्रमोद दुबे पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर घिरे भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास, महापौर ने एसपी से की शिकायत - Offensive comment on Pramod Dubey

नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास विवादों में घिर गए हैं. बता दें कि इस मुद्दे को लेकर महापौर एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे और रायपुर शहर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे ने एसपी से शिकायत की है.

Offensive comment on Pramod Dubey
प्रमोद दुबे पर आपत्तिजनक टिप्पणी
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 7:02 PM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर घिर गए हैं. उन्होंने नगर निगम के सभापति और कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बुधवार को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने महापौर एजाज ढेबर के साथ खुद प्रमोद दुबे और रायपुर शहर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे एसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि भाजपा के गौरीशंकर श्रीवास ने फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने सभापति प्रमोद दुबे के साथ-साथ एक ट्रेवल एजेंसी के नाम का भी उल्लेख किया है. खुद को प्राचार के लिए इस प्रकार साधन बनाना सही नहीं है. इससे पहले भी वह इस प्रकार के कृत्य कर चुके हैं. इसलिए उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

महापौर ने कही ये बात

महापौर ने कहा कि यह वही गौरीशंकर श्रीवास हैं जिसके खिलाफ कोर्ट में कई मामले पेंडिंग हैं. एक मामले में उन्हें खुद माफी मांगनी पड़ी है. इस तरीके के बिना सोचे समझे टिप्पणी करना निराधार है. इसको लेकर एसएसपी अजय यादव से शिकायत की गई है.

प्रमोद दुबे पर गंभीर टिप्पणी की - महापौर

महापौर ने कहा कि भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने प्रमोद दुबे पर सीधे-सीधे चोरी का आरोप मढ़ा है. उन्होंने अपने पोस्ट में सैनिटाइजर के नाम पर पानी का छिड़काव और ब्लीचिंग पाउडर के नाम पर मिट्टी खरीदने जैसी बातें लिखी हैं. उन्होंने एक ट्रेवल एजेंसी का भी जिक्र किया है, जिसमें लिखा है कि सैनिटाइजर के छिड़काव में प्रमोद दुबे ने अपने घर के बस को काम पर लगाकर करोड़ों रुपये का बिल आहरित किया है.

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर घिर गए हैं. उन्होंने नगर निगम के सभापति और कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. बुधवार को उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने महापौर एजाज ढेबर के साथ खुद प्रमोद दुबे और रायपुर शहर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे एसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि भाजपा के गौरीशंकर श्रीवास ने फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने सभापति प्रमोद दुबे के साथ-साथ एक ट्रेवल एजेंसी के नाम का भी उल्लेख किया है. खुद को प्राचार के लिए इस प्रकार साधन बनाना सही नहीं है. इससे पहले भी वह इस प्रकार के कृत्य कर चुके हैं. इसलिए उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

महापौर ने कही ये बात

महापौर ने कहा कि यह वही गौरीशंकर श्रीवास हैं जिसके खिलाफ कोर्ट में कई मामले पेंडिंग हैं. एक मामले में उन्हें खुद माफी मांगनी पड़ी है. इस तरीके के बिना सोचे समझे टिप्पणी करना निराधार है. इसको लेकर एसएसपी अजय यादव से शिकायत की गई है.

प्रमोद दुबे पर गंभीर टिप्पणी की - महापौर

महापौर ने कहा कि भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने प्रमोद दुबे पर सीधे-सीधे चोरी का आरोप मढ़ा है. उन्होंने अपने पोस्ट में सैनिटाइजर के नाम पर पानी का छिड़काव और ब्लीचिंग पाउडर के नाम पर मिट्टी खरीदने जैसी बातें लिखी हैं. उन्होंने एक ट्रेवल एजेंसी का भी जिक्र किया है, जिसमें लिखा है कि सैनिटाइजर के छिड़काव में प्रमोद दुबे ने अपने घर के बस को काम पर लगाकर करोड़ों रुपये का बिल आहरित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.