राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ टीचर्स ब्लॉक इकाई मोहला के पदाधिकरियों ने विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम मोहला एसडीएम सीपी बघेल को ज्ञापन सौंपा है.
![Chhattisgarh Teachers Association memorandum to CM](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02:06:40:1598690200_cg-rjd-01-teacher-imj-cgc10122_29082020033144_2908f_1598652104_5.jpg)
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई मोहला के ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने बताया कि जन घोषणा पत्र में क्रमोन्नति सहित विभिन्न मांगों को शामिल किया गया था. लेकिन अबतक क्रमोन्नति नहीं दिया गया है. साथ ही पदोन्नति, वेतन विसंगति दूर करने, एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, अनुकम्पा नियुक्ति और लंबित महंगाई भत्ता को प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम मोहला एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
पढ़ें:- राजनांदगांव : प्राचार्या की लापरवाही से शिक्षक हो रहे कोरोना से संक्रमित, जांच की मांग
इस दौरान टीचर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष रूपेंद्र नंदे मोहला ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष दुष्यंत अवस्थी, मार्टिन मशिह, ब्लॉक सचिव दिनेश सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.