कांकेर : नक्सल मोर्चे पर तैनात एक बीएसएफ जवान की ओर से देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के बाद से अन्तागढ़ में माहौल तनाव पूर्ण है. जवान की ओर से सोशल मीडिया ग्रुप में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग करने का आरोप है. जिसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए जवान के खिलाफ FIR दर्ज करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बुधवार को राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल था. इस खुशी में अन्तागढ़ के एक सोशल मीडिया ग्रुप में रामायण पाठ की जानाकरी एक शख्स ने पोस्ट की. जिसमें बीएसएफ जवान मगेन्द्र राठौर ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अपत्तीजनक पोस्ट कर दी. इससे ग्रुप में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ता बेहद नाराज हो गए और उन्होंने फौरन इसकी लिखित शिकायत अन्तागढ़ थाना में दर्ज कराई. कार्यकर्ताओं ने जवान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है.
ग्रुप में मौजूद है ब्लॉक के अधिकारी
जिस ग्रुप में जवान ने आपत्तिजनक पोस्ट की है उसमें अन्तागढ़ एसडीएम, एसडीओपी समेत आला अधिकारी मौजूद हैं, जो कि जवान इस हरकत के खुद गवाह है, लेकिन अब तक जवान के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गया है, वहीं पार्टी के कार्यकर्ता जल्द से जल्द मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं.
पढ़ें:- कांकेर: BSF के जवानों ने बरामद किया पांच किलो का IED
राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर जगह-जगह आयोजन
राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर बुधवार जिले में भी जगह- जगह आयोजन किए गए थे, अन्तागढ़ में भी रामायण पाठ का आयोजन रखा गया था, जहा जहां विधायक अनूप नाग समेत तमाम कांग्रेस नेता पहुंचे थे, इस बीच बीएसएफ जवान की ओर से की गई टिपण्णी को लेकर जानकारी मिलने से कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.