ETV Bharat / briefs

भाजपा कार्यकर्ताओं ने खाद की कमी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - Black marketing of fertilizer

बलरामपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिले में खाद की कमी से किसानों को हो रही परेशानी से अवगत कराने के लिए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और खाद की समस्या को एक सप्ताह के भीतर दूर करने की मांग की गई है.

memorandum for lack of fertilizer
खाद की कमी को लेकर ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:26 PM IST

बलरामपुर: जिले में किसानों को लगातार खाद की किल्लत हो रही है और अब फसलें भी खराब होने लगी है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें जिले में किसानों को हो रही खाद की समस्या को एक सप्ताह के भीतर दूर करने की मांग की गई है. वहीं ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में किसान भी एसडीएम ऑफिस पहुंचे थे और उन्होंने खेती को लेकर अपनी परेशानी से अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि मार्केट में यूरिया बहुत महंगे दामों पर बेचा जा रहा है. वहीं सोसायटी में इसकी उपलब्धता नहीं है. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

सरकार पर साजिश का आरोप

भाजपा के जिला मंत्री प्रवीण अग्रवाल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, इस साल मौसम ने किसानों का साथ दिया है. इसलिए सरकार धान की हो रही बंपर पैदावार की रोकने के लिए खाद की उपलब्धता नहीं करा रही है. मामले में तहसीलदार सुरेश राॅय ने कहा कि प्रशासन की ओर से लगातार इस मामले के लिए पहल की जा रही है. साथ ही डीएमओ से लगातार पत्राचार किया जा रहा है. तहसीलदार ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में किसानों को खाद सोसायटी में मिलने लगेगा. साथ ही खाद की कालाबाजारी पर भी कार्रवाई की बात कही है.

पढ़ें:- सहकारी समितियों में खत्म हुआ खाद, किसान महंगे दाम में ले रहे यूरिया

बता दें, जिले के किसान इन दिनों सहकारी समितियों के चक्कर काटकर परेशान हैं. दरअसल फसल के लिए किसानों को यूरिया की जरूरत है, जिसे खरीदने के लिए वे सहकारी समितियों में जा रहे हैं, लेकिन स्टॉक उपलब्ध नहीं होने की वजह से उन्हें बार-बार समितियों के चक्कर काटना पड़ रहा है. कई किसान 15 दिनों से ज्यादा समय से यूरिया के इंतजार में समितियों में जा रहे हैं. यूरिया उपलब्ध नहीं होने की वजह से अब किसानों को बाहर से महंगे दामों पर यूरिया खरीदना पड़ रहा है. इसी बीच सूचना मिली है कि झारखंड से अवैध तरीके से यूरिया खाद प्रदेश में परिवहन किया जा रहा है, जिसे पुलिस ने कार्रवाई कर जब्त कर लिया है.

बलरामपुर: जिले में किसानों को लगातार खाद की किल्लत हो रही है और अब फसलें भी खराब होने लगी है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें जिले में किसानों को हो रही खाद की समस्या को एक सप्ताह के भीतर दूर करने की मांग की गई है. वहीं ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में किसान भी एसडीएम ऑफिस पहुंचे थे और उन्होंने खेती को लेकर अपनी परेशानी से अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि मार्केट में यूरिया बहुत महंगे दामों पर बेचा जा रहा है. वहीं सोसायटी में इसकी उपलब्धता नहीं है. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

सरकार पर साजिश का आरोप

भाजपा के जिला मंत्री प्रवीण अग्रवाल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, इस साल मौसम ने किसानों का साथ दिया है. इसलिए सरकार धान की हो रही बंपर पैदावार की रोकने के लिए खाद की उपलब्धता नहीं करा रही है. मामले में तहसीलदार सुरेश राॅय ने कहा कि प्रशासन की ओर से लगातार इस मामले के लिए पहल की जा रही है. साथ ही डीएमओ से लगातार पत्राचार किया जा रहा है. तहसीलदार ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में किसानों को खाद सोसायटी में मिलने लगेगा. साथ ही खाद की कालाबाजारी पर भी कार्रवाई की बात कही है.

पढ़ें:- सहकारी समितियों में खत्म हुआ खाद, किसान महंगे दाम में ले रहे यूरिया

बता दें, जिले के किसान इन दिनों सहकारी समितियों के चक्कर काटकर परेशान हैं. दरअसल फसल के लिए किसानों को यूरिया की जरूरत है, जिसे खरीदने के लिए वे सहकारी समितियों में जा रहे हैं, लेकिन स्टॉक उपलब्ध नहीं होने की वजह से उन्हें बार-बार समितियों के चक्कर काटना पड़ रहा है. कई किसान 15 दिनों से ज्यादा समय से यूरिया के इंतजार में समितियों में जा रहे हैं. यूरिया उपलब्ध नहीं होने की वजह से अब किसानों को बाहर से महंगे दामों पर यूरिया खरीदना पड़ रहा है. इसी बीच सूचना मिली है कि झारखंड से अवैध तरीके से यूरिया खाद प्रदेश में परिवहन किया जा रहा है, जिसे पुलिस ने कार्रवाई कर जब्त कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.