बलरामपुर : जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने मोदी सरकार पर छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव और सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा है कि आपदा काल में मोदी सरकार से मदद की उम्मीद करना बेमानी है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बकाया 6 हजार करोड़ की राशि देने में भी केंद्र सरकार आनाकानी कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार आपदा काल में छत्तीसगढ़ के किसान, मजदूर और आमजनों के खातों में विभिन्न मदों से 5 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि जमा कराई है.
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि महामारी को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे उपायों में भूपेश सरकार अब तक 554 करोड़ की राशि खर्च कर चुकी है. आगे भी महामारी नियंत्रण के उपायों के लिए पैसों की कमी नहीं होगी. उन्होंने बताया कि साढ़े सात लाख प्रवासी मजदूरों की सकुशल घर वापसी, उनके रहने-खाने का इंतजाम, रोजगार की व्यवस्था, 20 हजार से ज्यादा क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था, दूसरे प्रदेशों के 28 हजार प्रवासी श्रमिकों को सकुशल उनके घर तक पहुंचाना, पढ़ाई करने राज्य से बाहर गए छात्रों की सकुशल घर वापसी, मनरेगा के माध्यम से 1 दिन में 26 लाख लोगों को रोजगार, हर बीपीएल राशन कार्डधारियों को 35 किलो चावल मुफ्त देना, चना, नमक, शक्कर और सामान्य राशन कार्ड वालों को 10 रुपए किलो में चावल देना भूपेश सरकार ही कर रही है.
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील सिंह ने दी जानकारी
जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भूपेश सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से धान उत्पादक किसानों को अंतर की राशि और मक्का-गन्ना उत्पादकों को लाभान्वित करना, गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर खरीदी कर पशुपालकों को लाभान्वित करना, कोविड-19 के बचाव के उपायों को पूरा करते हुए तेंदूपत्ता और 31 वनोपज की समर्थन मूल्य में खरीदी करना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट बाजार और रेडी टू ईट, लॉकडाउन में 47 लाख घरों तक सुपोषित भोजन सामग्री पहुंचाना सहित बहुत से जनहितैषी कार्य को करते हुए छत्तीसगढ़ को आर्थिक रूप से सक्षम और मजबूत बनाने का काम कर रही है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने की थी राहत पैकेज की मांग
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील सिंह ने कहा कि महामारी काल में मोदी सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता को किसी प्रकार से सहयोग नहीं मिला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोदी सरकार से लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी आर्थिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने और छत्तीसगढ़ के किसान, मजदूर, महिलाओं, व्यापारियों, ठेला-रिक्शा चालकों और दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए 30 हजार करोड़ की राहत पैकेज की मांग की गई थी, लेकिन मोदी सरकार ने अब तक मदद नहीं की है.
छत्तीसगढ़ की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप
जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भूपेश सरकार ने कोरोना संकटकाल से निपटने और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और विस्तारित करने के लिए 821 करोड़ की राशि मांगी थी, लेकिन मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ सरकार को सिर्फ 85 करोड़ रुपए बस दिए हैं. उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री मजदूर गरीब कल्याण योजना से बाहर किया है. इतना ही नहीं उन्होंने किसान सम्मान निधि से 25 लाख किसानों के नाम को काट दिया है.
जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि पीएम केयर फंड में छत्तीसगढ़ के सीएसआर फंड की राशि को जबरदस्ती जमा करवा लिया गया. वहीं पीएम केयर फंड के नाम पर सिर्फ कुछ ही राशि की मदद की गई, जो छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता के साथ अन्याय है. जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के सांसद सभी विषयों पर मौन रहकर छत्तीसगढ़ के साथ किए जा रहे भेदभाव का समर्थन कर रहे हैं.