ETV Bharat / state

कलेक्टर नम्रता गांधी होंगी पुरस्कृत, धमतरी जिले की जीआईएस आधारित जल संरक्षण योजना को प्रधानमंत्री पुरस्कार - DHAMTARI COLLECTOR NAMRATA GANDHI

धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी को प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023 से पुरस्कृत किया जाएगा.

DHAMTARI COLLECTOR NAMRATA GANDHI
कलेक्टर नम्रता गांधी को प्रधानमंत्री पुरस्कार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2025, 1:01 PM IST

धमतरी: जल संरक्षण की दिशा में धमतरी कलेक्टर ने बेहतर कार्य कर देश में धमतरी का नाम रोशन किया है. धमतरी जिले में जीआईएस आधारित जल संरक्षण योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी को नवाचार-जिला श्रेणी के तहत लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है.

जल संरक्षण योजना को पुरस्कार: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में जिले में पिछले वर्षों के दौरान हुए जल संरक्षण के कार्यों की सराहना अब राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है. यही वजह है कि धमतरी जिले की जीआईएस आधारित जल संरक्षण योजना को प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023 के लिए चयनित किया गया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी कलेक्टर नम्रता गांधी को बधाई दी है.

धमतरी कलेक्टर को प्रधानमंत्री पुरस्कार: कलेक्टर नम्रता गांधी ने जल संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने वाले सामाजिक संगठनों, एनजीओ व्यापारी एवं मिलर्स सहित जिले वासियों को धन्यवाद दिया है. धमतरी कलेक्टर ने कहा है कि जल संरक्षण की दिशा में यह पहला कदम है. हम सभी को मिलकर बहुत आगे जाना है. इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है.

Dhamtari Collector Namrata Gandhi
धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी को प्रधानमंत्री पुरस्कार (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी में जल संरक्षण को लेकर बेहतरीन काम: धमतरी जिले में पिछले वर्षों के दौरान विभिन्न विभागों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, सिंचाई, कृषि, पीएचई, उद्योग, शहरी विकास सहित ग्राउंड वाटर बोर्ड, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जिले के एनजीओ, प्रदान, खोज, प्रथम और चेम्बर ऑफ कॉमर्स, मिलर्स एसोसिएशन, साथी सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं और जिले वासियों ने जल संरक्षण के लिए काम किया है.

जल संसाधनों को संरक्षित करने और कृषि कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से धमतरी जिले के परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण, संवर्धन और नवीनीकरण के लिये जिला प्रशासन ने जलशक्ति अभियान के तहत यह योजना तैयार की थी. इसके अलावा जल स्रोतों की गणना और उनकी जियो टैगिंग का काम किया गया है.

जीआईएस भौगोलिक सूचना तंत्र या भौगोलिक सूचना प्रणाली है, जिसे कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को भौगोलिक सूचना के साथ एकीकृत कर इनके लिए डाटा कलेक्शन, प्रबंधन, विश्लेषण, संरक्षण और निरूपण(formulation) की व्यवस्था करता है. यह एक तरह से भूज्ञान की सूचना प्रणाली होती है.

18 के बाद कभी भी हो सकती है छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा: अरुण साव
मिशन रक्षक से पुलिस बाहरी व्यक्तियों की रखेगी जानकारी,जानिए कैसे करेगा सिस्टम काम
कोरिया के लापरवाह शिक्षकों पर एक्शन, कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने थमाया नोटिस

धमतरी: जल संरक्षण की दिशा में धमतरी कलेक्टर ने बेहतर कार्य कर देश में धमतरी का नाम रोशन किया है. धमतरी जिले में जीआईएस आधारित जल संरक्षण योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी को नवाचार-जिला श्रेणी के तहत लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है.

जल संरक्षण योजना को पुरस्कार: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में जिले में पिछले वर्षों के दौरान हुए जल संरक्षण के कार्यों की सराहना अब राष्ट्रीय स्तर पर होने लगी है. यही वजह है कि धमतरी जिले की जीआईएस आधारित जल संरक्षण योजना को प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023 के लिए चयनित किया गया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी कलेक्टर नम्रता गांधी को बधाई दी है.

धमतरी कलेक्टर को प्रधानमंत्री पुरस्कार: कलेक्टर नम्रता गांधी ने जल संरक्षण में अपनी भूमिका निभाने वाले सामाजिक संगठनों, एनजीओ व्यापारी एवं मिलर्स सहित जिले वासियों को धन्यवाद दिया है. धमतरी कलेक्टर ने कहा है कि जल संरक्षण की दिशा में यह पहला कदम है. हम सभी को मिलकर बहुत आगे जाना है. इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है.

Dhamtari Collector Namrata Gandhi
धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी को प्रधानमंत्री पुरस्कार (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी में जल संरक्षण को लेकर बेहतरीन काम: धमतरी जिले में पिछले वर्षों के दौरान विभिन्न विभागों, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, सिंचाई, कृषि, पीएचई, उद्योग, शहरी विकास सहित ग्राउंड वाटर बोर्ड, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जिले के एनजीओ, प्रदान, खोज, प्रथम और चेम्बर ऑफ कॉमर्स, मिलर्स एसोसिएशन, साथी सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं और जिले वासियों ने जल संरक्षण के लिए काम किया है.

जल संसाधनों को संरक्षित करने और कृषि कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से धमतरी जिले के परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण, संवर्धन और नवीनीकरण के लिये जिला प्रशासन ने जलशक्ति अभियान के तहत यह योजना तैयार की थी. इसके अलावा जल स्रोतों की गणना और उनकी जियो टैगिंग का काम किया गया है.

जीआईएस भौगोलिक सूचना तंत्र या भौगोलिक सूचना प्रणाली है, जिसे कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को भौगोलिक सूचना के साथ एकीकृत कर इनके लिए डाटा कलेक्शन, प्रबंधन, विश्लेषण, संरक्षण और निरूपण(formulation) की व्यवस्था करता है. यह एक तरह से भूज्ञान की सूचना प्रणाली होती है.

18 के बाद कभी भी हो सकती है छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा: अरुण साव
मिशन रक्षक से पुलिस बाहरी व्यक्तियों की रखेगी जानकारी,जानिए कैसे करेगा सिस्टम काम
कोरिया के लापरवाह शिक्षकों पर एक्शन, कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने थमाया नोटिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.