ETV Bharat / state

सहायक प्रोफेसर केस में क्राइम सीन रिक्रिएशन, दो आरोपी अब भी फरार - BHILAI CRIME

भिलाई थाना पुलिस ने आरोपी प्रोबीर शर्मा और धीरज वस्त्रकार से क्राइम सीन रिक्रिएशन कराया.

BHILAI ASSISTANT PROFESSOR CASE
भिलाई असिसटेंट प्रोफेसर केस (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2025, 1:10 PM IST

Updated : Jan 16, 2025, 1:17 PM IST

भिलाई: भिलाई-3 कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमले के दौरान आरोपियों की कार खड़ी थी. इसके अलावा उन्होंने हमलावरों को वारदात को अंजाम देने के लिए कहां कहां ले गए. दोनों आरोपी वारदात से पहले रीवा से आए बदमाश को जहां-जहां ले गए, वारदात के दौरान प्रोबीर और धीरज दोनों कार में कहां रुके समेत वारदात के बाद दोनों आरोपी हमलावरों को अपनी कस्टडी में किस तरह कुम्हारी तक ले गए, उन सभी जगहों पर आरोपियों को ले जाया गया. उन जगहों को दोनों आरोपियों के माध्यम से मार्क कराया गया.

असिस्टेंट प्रोफेसर हमले में क्राइम सीन रिक्रिएशन: प्रोफेसर पर जानलेवा हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता को न्यायालय के आदेश पर पुलिस रिमांड में लिया है. उनसे क्राइम सीन रिक्रिएशन की कार्रवाई कराई गई है. जहां जहां ये आरोपी गए थे और जहां जहां यह षडयंत्र रचा गया था. उन जगहों पर गए. जहां पर आरोपियों ने अन्य 6 आरोपियों को निर्देश दिया था, उन जगहों पर ले जाकर रिक्रिएशन कराया गया-हरीश पाटिल,छावनी सीएसपी

भिलाई असिसटेंट प्रोफेसर केस (ETV Bharat Chhattisgarh)

हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं की भिलाई-3 पुलिस को कोर्ट से कस्टडी मिली. वारदात की पूरी प्लानिंग पदुमनगर के विट्ठल ग्रीन में हुई. इसके चलते घटना स्थल से लेकर षडयंत्र रचने वाली जगह तक का क्राइम सीन रिक्रिएशन कराया गया.

इनकी प्लानिंग विट्टल ग्रीन में की गई. आरोपियों के मुताबिक सभी विट्ठल ग्रीन में मिले थे और प्लानिंग की थी. सभी आरोपियों ने साजिशकर्ता के निर्देशों पर काम किया था-हरीश पाटिल,छावनी सीएसपी

फरार आरोपियों की तलाश कर रही भिलाई पुलिस: छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि इस मामले में फिलहाल दो आरोपी फरार चल रहे हैं.पुलिस पेट्रोल पंप के आसपास जो घटनास्थल था, वहां भी लेकर गए. घटना करने के बाद सभी आरोपी और साजिशकर्ता कुम्हारी से रायपुर गए. कबीरनगर में सभी जुटे थे. वहां फाइनल रिक्रिएशन करेंगे. इस मामले के दो आरोपी अब भी फरार हैं. एक शिवम मिश्रा है, जो षडयंत्रकारी है. दूसरा ध्रुव विश्वकर्मा हमलावर है, वो भी फरार है. फिलहाल पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

भिलाई प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमले के आरोपियों को रिमांड, सीन रिक्रिएट कर सकती है पुलिस
भिलाई में पति की मौत के बाद दूसरी पत्नी ने जमीन बिल्डर को बेची, पहली पत्नी पहुंची कोर्ट
पति की डांट से नाराज पत्नी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

भिलाई: भिलाई-3 कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमले के दौरान आरोपियों की कार खड़ी थी. इसके अलावा उन्होंने हमलावरों को वारदात को अंजाम देने के लिए कहां कहां ले गए. दोनों आरोपी वारदात से पहले रीवा से आए बदमाश को जहां-जहां ले गए, वारदात के दौरान प्रोबीर और धीरज दोनों कार में कहां रुके समेत वारदात के बाद दोनों आरोपी हमलावरों को अपनी कस्टडी में किस तरह कुम्हारी तक ले गए, उन सभी जगहों पर आरोपियों को ले जाया गया. उन जगहों को दोनों आरोपियों के माध्यम से मार्क कराया गया.

असिस्टेंट प्रोफेसर हमले में क्राइम सीन रिक्रिएशन: प्रोफेसर पर जानलेवा हमले के मुख्य षडयंत्रकर्ता को न्यायालय के आदेश पर पुलिस रिमांड में लिया है. उनसे क्राइम सीन रिक्रिएशन की कार्रवाई कराई गई है. जहां जहां ये आरोपी गए थे और जहां जहां यह षडयंत्र रचा गया था. उन जगहों पर गए. जहां पर आरोपियों ने अन्य 6 आरोपियों को निर्देश दिया था, उन जगहों पर ले जाकर रिक्रिएशन कराया गया-हरीश पाटिल,छावनी सीएसपी

भिलाई असिसटेंट प्रोफेसर केस (ETV Bharat Chhattisgarh)

हमले के मुख्य साजिशकर्ताओं की भिलाई-3 पुलिस को कोर्ट से कस्टडी मिली. वारदात की पूरी प्लानिंग पदुमनगर के विट्ठल ग्रीन में हुई. इसके चलते घटना स्थल से लेकर षडयंत्र रचने वाली जगह तक का क्राइम सीन रिक्रिएशन कराया गया.

इनकी प्लानिंग विट्टल ग्रीन में की गई. आरोपियों के मुताबिक सभी विट्ठल ग्रीन में मिले थे और प्लानिंग की थी. सभी आरोपियों ने साजिशकर्ता के निर्देशों पर काम किया था-हरीश पाटिल,छावनी सीएसपी

फरार आरोपियों की तलाश कर रही भिलाई पुलिस: छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि इस मामले में फिलहाल दो आरोपी फरार चल रहे हैं.पुलिस पेट्रोल पंप के आसपास जो घटनास्थल था, वहां भी लेकर गए. घटना करने के बाद सभी आरोपी और साजिशकर्ता कुम्हारी से रायपुर गए. कबीरनगर में सभी जुटे थे. वहां फाइनल रिक्रिएशन करेंगे. इस मामले के दो आरोपी अब भी फरार हैं. एक शिवम मिश्रा है, जो षडयंत्रकारी है. दूसरा ध्रुव विश्वकर्मा हमलावर है, वो भी फरार है. फिलहाल पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

भिलाई प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हमले के आरोपियों को रिमांड, सीन रिक्रिएट कर सकती है पुलिस
भिलाई में पति की मौत के बाद दूसरी पत्नी ने जमीन बिल्डर को बेची, पहली पत्नी पहुंची कोर्ट
पति की डांट से नाराज पत्नी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
Last Updated : Jan 16, 2025, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.