ETV Bharat / briefs

राजनांदगांव: मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ BJYM ने खोला मोर्चा

मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में विकलांगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. जिसके बाद भाजयुमो के कार्यकर्ता दल-बल के साथ पहुंचे और फिर जमीन पर बैठकर अस्पताल के ठीक सामने जमकर नारेबाजी की.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ BJYM ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 9:22 PM IST

राजनांदगांव: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विकलांगों को सुविधाएं नहीं मिलने के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का घेराव किया. कार्यकर्ता अस्पताल के सामने ही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ BJYM ने खोला मोर्चा

बंद पड़ा है वाटर ATM
भाजयुमो के जिला मंत्री कमलेश सूर्यवंशी ने अस्पताल के अधीक्षक प्रदीप बैग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, 'अस्पताल परिसर का वाटर ATM बंद पड़ा हुआ है. वहीं मरीजों को समय पर डॉक्टर नहीं मिल पा रहे हैं. जब लापरवाही को लेकर के अधीक्षक से शिकायत की जा रही है, तो वो इन मामलों में कार्रवाई भी नहीं कर रहे हैं'.

लगातार मिल रही हैं शिकायतें
मामले में भाजयुमो के जिला मंत्री कमलेश सूर्यवंशी का कहना है कि, 'मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगातार अव्यवस्था की शिकायतें मिल रही थीं. इस कारण भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया है और अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होता तो उग्र आंदोलन करेंगे'.

मौके पर पहुंचे अधीक्षक
प्रदर्शन के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक प्रदीप बैग मौके पर पहुंचे. उन्होंने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं से चर्चा की और अवस्थाओं को दूर करने का आश्वासन दिया. हालांकि भाजयुमो के नेताओं ने उनके इस आश्वासन को मानने से इनकार कर दिया, लेकिन अधीक्षक बैग ने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि, वे जल्द ही अस्पताल की अव्यवस्थाओं को दूर करेंगे.

राजनांदगांव: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विकलांगों को सुविधाएं नहीं मिलने के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का घेराव किया. कार्यकर्ता अस्पताल के सामने ही धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की.

मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ BJYM ने खोला मोर्चा

बंद पड़ा है वाटर ATM
भाजयुमो के जिला मंत्री कमलेश सूर्यवंशी ने अस्पताल के अधीक्षक प्रदीप बैग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, 'अस्पताल परिसर का वाटर ATM बंद पड़ा हुआ है. वहीं मरीजों को समय पर डॉक्टर नहीं मिल पा रहे हैं. जब लापरवाही को लेकर के अधीक्षक से शिकायत की जा रही है, तो वो इन मामलों में कार्रवाई भी नहीं कर रहे हैं'.

लगातार मिल रही हैं शिकायतें
मामले में भाजयुमो के जिला मंत्री कमलेश सूर्यवंशी का कहना है कि, 'मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगातार अव्यवस्था की शिकायतें मिल रही थीं. इस कारण भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया है और अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होता तो उग्र आंदोलन करेंगे'.

मौके पर पहुंचे अधीक्षक
प्रदर्शन के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक प्रदीप बैग मौके पर पहुंचे. उन्होंने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं से चर्चा की और अवस्थाओं को दूर करने का आश्वासन दिया. हालांकि भाजयुमो के नेताओं ने उनके इस आश्वासन को मानने से इनकार कर दिया, लेकिन अधीक्षक बैग ने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि, वे जल्द ही अस्पताल की अव्यवस्थाओं को दूर करेंगे.

Intro:राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में विकलांगों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही लगातार इलाज के लिए विकलांग जब मेडिकल कॉलेज के अस्पताल पहुंच रहे हैं तो उन्हें व्हील चेयर तक नसीब नहीं हो पा रही है ऐसे में मेडिकल कॉलेज अधीक्षक की जिम्मेदारी बनती है कि व्यवस्था में सुधार करे लेकिन लगातार अवस्थाओं में सुधार नहीं करने के कारण भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का घेराव किया है।

Body:मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के ठीक समय भाजयुमो के कार्यकर्ता दल बल के साथ पहुंचे और फिर जमीन पर बैठकर अस्पताल के ठीक सामने जमकर नारेबाजी की भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के अधीक्षक प्रदीप बेक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्हें व्यवस्था सुधारने के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की मांग की।
बंद पड़ा है वाटर एटीएम
भाजयुमो के जिला मंत्री कमलेश सूर्यवंशी ने अस्पताल के अधीक्षक प्रदीप बेग पर लापरवाही का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में वाटर एटीएम बंद पड़ा हुआ है विकलांगों को व्हीलचेयर तक पैसे नहीं हो पा रही है मरीजों को समय पर डॉक्टर नहीं मिल पा रहे हैं वहीं जब लापरवाही को लेकर के अधीक्षक से शिकायत की जा रही है तो वह इन मामलों में कार्रवाई भी नहीं कर रहे हैं ऐसे में अस्पताल की व्यवस्था सुधरना तो दूर बद से बदतर होती जा रही है।

मौके पर पहुंचे अधीक्षक

इस दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक प्रदीप बैग मौके पर पहुंचे वहां उन्होंने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं से चर्चा की और अवस्थाओं को दूर करने का आश्वासन दिया हालांकि भाजयुमो के नेताओं ने उनके इस आश्वासन को मानने से इनकार कर दिया लेकिन अधीक्षक बेग ने भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को आश्वस्त कराया है कि वे जल्द ही अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर के बड़ा निर्णय लेंगे इसके लिए उन्हें सहयोग की आवश्यकता है।
Conclusion:शिकायतें मिल रही थी
इस मामले में भाजयुमो के जिला मंत्री कमलेश सूर्यवंशी का कहना है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगातार अव्यवस्था की शिकायतें मिल रही थी विकलांगों को व्हील चेयर तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा था इस कारण भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन किया है और अगर व्यवस्था में सुधार नहीं होता तो वे उग्र आंदोलन करेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.