बेमेतरा: जिले में लॉकडाउन के बाद भी लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. जिले में लॉकडाउन को लगे 13 दिन हो गए हैं. इस बीच शुक्रवार को 81 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं एक मरीज की मौत भी हो गई है. जिले में पहले एक हफ्ते के लिए सिर्फ शहरीय क्षेत्रों में ही लॉकडाउन लगाया गया था, लेकिन बढ़ते मामले को देखते हुए 21 सितंबर से पूरे जिले में लॉकडाउन लगा दिया गया है. जो कि 28 सितंबर तक रहेगा.
लॉकडाउन में न तो बाजार खुल रहे हैं और न ही किराना दुकान. लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं के तहत सब्जी दुकानें और मेडिकल स्टोर्स ही खुल रहे हैं. वहीं इतनी पाबंदी के बाद भी कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं हो रही है. बल्कि शुक्रवार को तो मरीजों की संख्या 81 तक पहुंच गई. इसी तरह ही बेरला ब्लॉक के देवरबीजा ग्राम पंचायत में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जहां उनको होम आइसोलेट कर दिया गया हैं. इसके साथ ही देवरबीजा को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
देवरबीजा में 7 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
बता दें कि कि देवरबीजा में एक साथ 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांवों में हड़कंप मच गया है. पहले देवरबीजा सुरक्षित था, लेकिन कोरोना धीरे-धीरे वहां भी पहुंच गया, जिससे गांवों में दहशत बना हुआ है. बता दें कि देवरबीजा में मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. जो 14 दिन तक घर पर ही रहेंगे.
देवरबीजा कंटेनमेंट जोन घोषित
बेमेतरा जिले के देवरबीजा में 7 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए देवरबीजा गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के लिए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी किया है. जिससे तहत देवरबीजा गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं देवरबीजा के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार पौरस वेन्ताल और पर्यवेक्षण अधिकारी बेरला अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व डीआर डाहिरे होंगे.
होम आइसोलेशन में इन नियमों का करना होगा पालन
होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को हमेशा ट्रिपल लेयर मास्क का प्रयोग, मरीज के लिए अलग कमरा और बाथरूम, निर्जलीकरण से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ का सेवन, हाथों की साबुन और सैनिटाइजर से लगातार सफाई, निजी इस्तेमाल के वस्तुओं को अलग रखना, कमरे की नियमित साफ- सफाई, नियमित रूप से तापमान की जांच और चिकित्सकों द्वारा दिए गए सभी निर्देश का पालन करना होगा.
मरीजों को देनी होगी अंडरटेकिंग
होम आइसोलेशन की सुविधा चाहने वाले कोरोना मरीजों को एक अंडरटेकिंग देना होगा. जिसमें लिखा होगा कि वे स्वास्थ्य विभाग के सभी नियमों का पालन करेंगे. नियमों का पालन नहीं करने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी.
14 दिनों के बाद खत्म होगा होम क्वॉरेंटाइन
होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे मरीजों को सैंपल एकत्र होने के 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा, अगर उनमें कोई नए लक्षण नहीं नजर आते हैं तो 14 दिनों के बाद उनका आइसोलेशन अवधि खत्म कर दिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े 1 लाख के पार
प्रदेश में शनिवार को कुल 3 हजार 896 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. इसके अलावा 3 हजार 187 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक कुल 817 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 30 हजार 689 पहुंच गई है.