राजनांदगांव: कोरोना वायरस का संक्रमण जिले में लगातार फैलता ही जा रहा है, लेकिन राजनांदगांव में राहत भरी खबर भी सामने आई है. अस्पताल में रिकवरी रेट बेहतर होने के कारण ज्यादातर मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य हो रहे हैं. गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करीब 25 मरीजों की अंतिम जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना के सभी स्वस्थ मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. वर्तमान में 855 एक्टिव मरीजों की संख्या है. डॉक्टरों का कहना है कि मरीजों को देखभाल के साथ समय पर दवाइयां देने का काम किया जा रहा है. रिकवरी रेट बेहतर होने के कारण मरीजों को स्वस्थ होने में काफी मदद मिल रही है. डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमित मरीजों की स्थिति गंभीर न हों. इसके लिए दवाइयों के साथ योग का भी सहारा लिया जा रहा है.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि ग्रामीण इलाके में लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का भी कम पालन हो रहा है. इस कारण ग्रामीण इलाकों से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण बढ़ना 1 तरीके से खतरे की नई घंटी है. इससे लोगों को जागरूकता का परिचय देना होगा और घर से निकलते वक्त मास्क पहनना होगा. इसके साथ ही कहीं भी जाए सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें ताकि वायरस से संक्रमित होने से बचा जा सके.
कोरोना के बढ़त संक्रमण से स्वास्थ्य विभाग चिंतित
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अब तक 1 हजार 645 केस आ चुके हैं. इनमें 1281 मरीजों को इलाज के बाद ठीक किया गया है. वहीं अब राजनांदगांव जिले में एक्टिव केस की संख्या 355 है. इसके अलावा संक्रमित मरीजों में 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग लगातार संक्रमण के दायरे को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन अब तक संक्रमण की दर में कमी नहीं आई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग चिंतित नजर आ रहा है.